सनी देओल ने जिस अंदाज में ‘गदर-2’ से थियेटर्स में गदर मचाई है। इसके बाद से उनके पास लगातार फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं। इसमें से सबसे ज्यादा एक्साइटिंग फिल्म है ‘बॉर्डर-2’। बॉर्डर-2 की शूटिंग को लेकर अपडेट आ चुकी है। फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
कब शुरु होगी ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग?
सनी देओल भी तमाम बॉलीवुड एक्टर्स की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले हैं। मौजूदा समय में सनी देओल के खाते में कई बड़ी फिल्म हैं। वो ‘Lahore 1947’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। ‘Lahore 1947’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, अब खबर है कि जल्द ही सनी देओल ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क पर काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म 25 नवंबर को फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। इस फिल्म के लिए भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने हाथ मिलाया है। ‘बॉर्डर-2’ में सनी देओल के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन नजर आएंगे।
वेलकम वीडियो ने मचाया था धमाल
मेकर्स द्वारा हाल ही में ‘बॉर्डर-2’ का वेलकम वीडियो जारी किया गया था। इससे नाम का ऐलान किया गया था। फिल्म की शूटिंग के मद्देनजर अब मेकर्स पहले जम्मू और कश्मीर में लोकेशन के लिए रेकी करने जाएंगे। सनी देओल की इस मच अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जोकि साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अगले साल रिलीज होगी सनी देओल के मस्ट अवेटेड फिल्म
साल 2024 में सनी देओल की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन अगले साल सनी देओल ‘गदर-2’ की तरह ही थियेटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। साल 2025 में सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ आने वाली है। फिल्म में आमिर खान भी दिखेंगे, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें, ‘गदर-2’ ने रिलीज के साथ ही तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। लंबे समय के बाद थियटेर्स सिंगल स्क्रीन की तरफ बढ़े थे। अब ‘बॉर्डर-2’ से भी मेकर्स, फैंस और खुद सनी देओल को भी ये ही उम्मीद होगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024