Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 4 दिन से लापता युवती का शव हिंडन नदी में मिला है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, बीमारी से तंग आकर नहर में कूद कर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
घर पर छोड़ गई थी सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा की रहने वाली शिवानी (19) टीबी ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थी। शिवानी 26 अक्टूबर को घर से निकल गई थी। इसके साथ ही घर पर नोट छोड़ गई, जिसमें लिखा था मुझे दुनिया में ढूंढने की जरूरत नहीं है। परिवार वालों ने लापता शिवानी को आसपास काफी तलाश किया लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। इस पर सूचना पुलिस को दी।
सोमवार को नदी में मिला शव
पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सोमवार को हिंडन नदी में युवती का शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों से युवती की पहचान कराई तो शिनाख्त शिवानी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024