नहीं थम रहा रीलबाजों का आंतक, चौकियां पुलिस की कहकर खुद को कमिश्नर बता रहे रीलबाज!

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बाद अब बीटा-2 थाना परिसर में रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए वीडियो बनाया, जोकि काफी वायरल है। ग्रेटर नोएडा में तमाम कोशिशों और चालान के बाद भी रीलबाजों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो रीजबाज पुलिस को सामने से चुनौती देते हुए भी दिख रहे हैं!

रीलबाजों पर अंकुश लगाने में फेल हुई पुलिस

पिछले दिनों नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक थाने में किसी काम से गया था और वापसी के दौरान रील बनाते हुए लौटा था। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया था और रीलबाज को पकड़ने के साथ ही जुर्माना भी लगाया था। लेकिन अब बीटा-2 थाना परिसर में भी उसी तरह का वीडियो बनाया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इस रीलबाज ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार पर काली फिल्म का इस्तेमाल करके वीडियो बनाया है।

पुलिस को दी चुनौती?

ये वीडियो देखकर नॉलेज पार्क थाने का वायरल वीडियो याद आता है, क्योंकि उस वीडियो में भी इसी अंदाज में रील बनाई गई थी। वहीं, इस रील में रीलबाज द्वादा इस्तेमाल की गई लाइंस को देखकर पता चलता है कि उसे पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है। रील के बैकग्राउंड में डायलॉग है- ‘पुलिस चौकी के हिसाब से शहर बांट रहे हो सुल्तान... चौकियां चाहे पुलिस की हों, शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग हैं’।

कानून की ताक पर रखते हुए बनाई रील

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी नजर आता है। जिसके बाद रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए जो वीडियो शूट किया, उसका इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी रीलबाजों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1