Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेकी करके बंद घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है। इसके साथ ही पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए सामान और नगदी भी बरामद हुई है।
कबाड़ी को बेच देते थे चोरी का सामान
पुलिस के मुताबिक, अशरफ, अरुण कुमार, अजय कुमार चौधरी, लकी वर्मा और आमिर को सिग्मा गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना अभियुक्त अशरफ है। यह गिरोह बंद पड़े मकान व दुकानों से चोरी करके चोरी किये गये सामान को आमिर कबाड़ी के मोटर साइकिल जुगाड में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपियों ने 20 सितंबर को साइट-4 में अग्रवाल एण्ड सन्स हार्डवेयर की दुकान से टोंटियों को चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इन्होंने करीब एक माह पूर्व बी 96 सिग्मा 3 में भी सेंध लगाकर एलईडी बैटरा आदि सामान चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
चोरों के पास ये सामान हुए बरामद
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 726 टोंटियाँ, 5 एलईडी टीवी, 2 इनवर्टर बैटरा, 2 आईफोन, 12500 रूपये कैश व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व एक माल वाहक जुगाड़ बरामद हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024