बुक कर कैब लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.

वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब

पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

तमंचा और कारतूस भी बरामद

इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.

ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.

By Super Admin | August 17, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो पैसेंजर लिफ्ट हादसे का जिम्मेदार जीएम गिरफ्तार, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 25-25 लाख मुआवजा

Greater Noida West: बिरसख थाना क्षेत्र स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसाइटी में पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को घटना के दिन चार मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि चार मजदूरों की मौत अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

500 से अधिक मजदूरों ने छोड़ा काम


वहीं गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हाथ से में करने वाले मृतकों के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। 20 लख रुपए एनबीसीसी और 5 लाख पोर्ट रिसीवर की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलाप है कि हादसे के बाद साइड से मजदूरों का जाना लगातार जारी है। वही मौके पर पुलिस बल के साथ पीएससी भारी संख्या में तैनात है इससे पहले एनबीसीसी के अधिकारियों ने घटनास्थल कर जायजा लिया था।

हादसे में 8 मजदूरों की हुई मौत


बताते चलें कि 15 सितंबर को अम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में सुबह 9:00 बजे निर्मला दिन साइट टेक जोन सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर चौधरी मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट अचानक गिर गई थी। इस हादसे में बलरामपुर निवासी इस्तक अली, बिहार निवासी अरुण ताप्ती मंडल, रिपोर्ट मंडल, अमरोहा निवासी आरिश खान की मौत अस्पताल में पहुंचते ही हो गई थी। जबकि अरबाज, कुलदीप, मान अली मोहम्मद अली की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के जीएम की देखरख में हो रहा था काम

इस मामले में कृषक थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर और निर्माण अधीन प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शिकायत के बावजूद भी ठीक नहीं कराया था लिफ्ट

नोएडा मीडिया सेल के अनुसार घटना के संबंध में विवेचना के दौरान पता चला कि गिरधारी लाल के जनरल मैनेजर देवेंद्र शर्मा द्वारा मजदूरों की पैसेंजर लिफ्ट को समय से ठीक नहीं कराया गया। जबकि मजदूरों और ठेकेदार ने लिफ्ट में गड़बड़ी की सूचना कई बार दी गई थी। इसके बावजूद लगातार बारिश होने पर भी पैसेंजर लिफ्ट चलवाया गया जिससे हादसा हुआ।

By Super Admin | September 17, 2023 | 0 Comments

एसीई सिटी रोड पर हुई मुठभेड़, पुलिस ने गैंगेस्टर को गोली मार कर किया लंगड़ा

Greater Noida West: थाना बिसरख पुलिस और गैंगस्टर एक्ट के वांछित बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। वहीं, पुलिस की गोली लगने बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

खैरपुर गोल चक्कर पास हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा खैरपुर गोल चक्कर से एसीई सिटी के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत बदमाश को दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान मेरठ निवासी ललित (25) रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।


गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज

घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक चोरी की स्कूटी बरामद की गयी है। स्कूटी को दिल्ली से चोरी किया था। गिरफ्तार बदमाश थाना बादलपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। मुठभेड़ में घायल बमदाश के खिलाफ विविभन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

By Super Admin | December 12, 2023 | 0 Comments

गलती से बैंक ने 26 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए, युवक ने अपना पैसा समझकर जमकर उड़ाया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का निवासी नीरज कुमार कुछ महीने पहले साइबर ठगी का शिकार हुआ और उसके खाते से 14 लाख रुपए ठग ने उड़ा लिए। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी, करीब 58 हजार रुपए बैंक द्वारा वापस करने के दौरान पीड़ित के खाते में करीब 26 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जिसको पीड़ित ने निकालकर खर्च कर लिया। बैंक अधिकारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर करीब 20 लाख की रिकवरी करली है।

14 लाख की हुई थी साइबर ठगी

साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि बीते सितंबर में थाना बिसरख क्षेत्र निवासी नीरज के साथ ऑनलाइन 14 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। हमारी टीम ने 58 हजार रुपए फ्रीज करवाया और कोर्ट के आदेश पर यश बैंक को नीरज के खाते में ट्रांसफर करने को कहा। तकनीकी खामी के कारण बैंक द्वारा नीरज के खाते में 26 लाख 15 हजार 905 रुपए चले गए, जोकि वापस नहीं किए। जिसकी शिकायत बैंक अधिकारी ने साइबर थाने में दर्ज करवाई।

20 लाख रुपये की हो चुकी है रिकवरी

साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि बैंक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक जांच के के लिए टीम बनाई। नीरज को बुलाया और उससे अभी तक 20 लख रुपए की रिकवरी हो चुकी है। जबकि बाकी बचे रुपए की भी जल्द रिकवरी की जाएगी। नीरज का कहना है कि उसे इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि वह रुपए बैंक द्वारा आ गए हैं। इसलिए उसने अपने यूज में ले लिए।

By Super Admin | December 21, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1