नोएडा सेक्टर-58 के बिशनपुरा गांव वासियों का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ‘मटका फोड़’ विरोध

नोएडा। भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान होकर बिशनपुरा गांव के लोगों ने आज मटका फोड़ विरोध किया है। ये विरोध प्रदर्शन नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ है, पानी की समस्या से परेशान लोगों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणों से भेदभाव कर रहे है।

बिशनपुरा निवासियों को मटका फोड़ प्रदर्शन

मटके का इस्तेमाल पानी रखने के लिए होता है, लेकिन जब पानी ही नहीं, तो इसे वापस मिट्टी में मिलाकर नोएडा सेक्टर 58 के बिशनपुरा गांव के निवासियों ने जल संकट की समस्या का विरोध किया। बिशनपुरा निवासी रामकुमार तंवर ने कहा कि बीते दो महीनों से गांव में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। अगर कभी पानी आता भी है. तो कुछ मिनटों के लिए ही आता है। जिससे गांव की पूर्ति भी नहीं हो पाती, जिसकी सूचना कई बार नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को दे चुके है, लेकिन अधिकारी अपने एसी कमरों से निकलने को तयार नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण वासी पानी के चलते बहुत परेशान हो रहे है न नहाने के लिए पानी है और न ही खाने पीने के लिए है। खास कर महिलाओं को ज़्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के साथ हो रहा भेदभाव

इस अवसर पर त्रिलोक नागर ने कहा कि बार-बार प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गांव में पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। गांव की सप्लाई रोक कर अन्य सेक्टरों में पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों से भेद भाव किया जा रहा है। जिसको हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस विरोध के समय मुख्यरूप से प्रकाश मुखिया,राजवीर नागर,छोटन भगत जी,इन्द्र भाटी,लज्जा कसाना,राजू तंवर,विजयपाल तंवर,हरि कसाना,अजब सिंह तंवर,सुखवीर धामा,धर्मवती,बीरो देवी,बिमला देवी,रणजीता,शुखवीरी देवी,राजकली,सुषमा, दुली तंवर,मांगेराम तंवर,नीतेश तंवर,उमेश तंवर,धर्मेन्द्र तंवर आदि बिशनपुरा निवासी मौजूद रहे।

By Super Admin | June 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1