Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बील अकबरपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के करीब एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अमित नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था युवक
बताया जा रहा है दिवाली वाले दिन अमित अपनी बाइक से दिल्ली से अपने घर जिला बुलंदशहर के पहासू गांव लौट रहा था। जैसे ही अमित की बाइक दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास पहुंची कि तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे अमित घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024