Ind Vs Ban: विराट-रोहित सस्ते में आउट, शुभमन गिल रहे 'अनलकी', फिर यशस्वी जायसवाल ने संभाला एक छोर, बनाया अर्ध-शतक

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है। लेकिन इसका आगाज टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। पहले कप्तान रोहित ने टॉस गंवाया और फिर टीम के 4 स्टार खिलाड़ी बारी-बारी से आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब 9 महीने के बाद क्रीज पर वापस लौटे विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।

हसन महमूद ने इंडियन स्टार्स को भेजा पवेलियन!

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की लंबी बैटिंग लाइनअप को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। लेकिन चेन्नई में 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने अपने चौथे टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को आउट कर दिया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला!

हसन महमूद ने पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया, जब युवा गेंदबाज ने विराट कोहली को जाल में फंसाया। कोहली ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। इस प्रयास में कोहली पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन के पास चली गई। किंग कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके।

259 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे विराट!

आपको बता दें, विराट कोहली 259 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे। कोहली ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में था। हालांकि, विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला नहीं चला है। इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान पारी को संभाला है। उन्होंने 95 गेंदों में 50 रन बनाए और सबसे जरुरी एक छोर संभाला। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके भी लगाए हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments