रात में सोते समय दो सगे भाइयों पर फावड़े से हमला, एक की मौके पर ही मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रात को सोते समय एक व्यक्ति की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है।


जानकारी के मुताबिक बल्लू खेड़ा गांव में बुधवार की देर रात मोतीराम और विक्रमादित्य दोनों सगे भाई गांव के बाहर बने घर में सो रहे थे रात्रि में इन दोनों पर किसी ने फावड़े से हमला कर दिया जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल विक्रमादित्य को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है ।घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

By Super Admin | September 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1