पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, लूट को अंजाम देकर भाग रहा था आरोपी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-3 के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लूट के सामान बरामद

बताया जा रहा है आरोपी ज्वैलरी और बाइक लूटकर भाग रहे थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो आरोपियों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस के अनुसार जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो वो भागने लगे और टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा।

By Super Admin | June 22, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा पुलिस की गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों से मुठभेड़, तीन गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पता चला कि गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो सक्रिय सदस्य एक कार में सवार होकर दनकौर की तरफ़ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, कार को रोककर चेकिंग ही की जा रही थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं।

कई संगीन धाराओं में मुकदमें हैं दर्ज

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं।

खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया पकड़े गये आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। चेकिंग के दौरान खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने स्वाट और ईकोटेक-वन पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। साथ ही मौके से भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर पड़े। जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक इनोवा, अवैध हथियार बरामद किए हैं।

By Super Admin | July 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1