लखनऊ: बिल्डिंग हादसे में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मां की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हो गई है। उन्हें बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अभी अब्बास की पत्नी मलबे में दबी हैं। जानकारी के मुताबिक अब्बास का परिवार अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल में बने पेंट हाउस में रहता था। बताया जा रहा है जब बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाउस में थे। अब्बास हैदर को तो निकाल लिया गया लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश सोमवार से जारी थी। अब सुबह 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया।

By Super Admin | January 25, 2023 | 0 Comments

अगर ये बजट हुआ पास तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर वृद्धि

एक फरवरी को आम बजट पास होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें है। अगर सरकार बजट में कर्मचारियों के तीन मांगों को मान लेती है तो उनकी सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी होगी। ये मांगें डीए में बढ़ोतरी और डीए का भुगतान के अलावा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा शामिल है। कर्मचारियों को उम्मदी है कि सरकार इन तीन चीजों को बजट में शामिल करेगी।

18 महीने के बकाया डीए का भुगतान

अगर कर्मचारियों की बात करें तो उनकी पहली मांग 18 महीने के बचे डीए की भुगतान की है। जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 18 महीने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 18 महीने के लिए होल्ड कर दिया था।

डीए में इजाफें की उम्मीद

सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा करती है। अनुमान है कि सरकार कर्मचारियों के डीए मेंं 3 से 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है।

By Super Admin | January 28, 2023 | 0 Comments

यौन शोषण की आड़ में करते थे ब्लैकमेल, एक पुलिसकर्मी सहित 4 गिरफ्तार

दिल्ली: देश की राजधानी में एक व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यौन उत्पीड़न के मामले मेंं एक 46 साल के व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कर्मी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा, और हेमलता के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया मामला 29 जनवरी का है, जब शहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनका लड़की से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ। उसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया। बाद में वो दोस्त बन गए। जिसके अगले दिन उस महिल से पीड़ित की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के टच में भी थे।

ऐसे फंसाते हैं जाल में

दरअसल, एक दिन जब पीड़ित कथित महिला दोस्त के कहने पर उससे मिलने गया, तो उसने साथ में रूम में जाने की इच्छा जताई। पास में दोनों ने रूम लिया, इस दौरान महिला के गैंग के दूसरे सदस्य पहले से वहां तैनात थे। वे महिला के रूम मेंं पुलिस अधिकारी बनकर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों महिला के साथ पकड़ लिया।

By Super Admin | February 06, 2023 | 0 Comments

RBI का झटका, फिर से महंगी होगी आपकी EMI, रेपो रेट में 0.25 फीसदी इजाफा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्रेडिट फैसलों का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है। उन्होंने बैंक को दिए जाने वाले कर्ज की दर में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद देश में रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया है। रेपो रेट में ये बढोतरी लगातार छठी बार है।

'ग्लोबल इकोनॉमी से पड़ रहा असर'

गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि महंगाई के आंकड़ों पर हो रहे उतार चढ़ाव भारतीय अर्थव्यस्था पर भी असर डाल रहा है। जिसे देखते हुए फैसले लेने पड़ते हैं।

MPC की बैठक में लिया गया फैसला

रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी को हुई थी, 8 फरवरी को इसका ऐलान किया गया। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडटी मौजूद है। जिस पर आरबीआई पैनी नजर बनाए हुए है।

By Super Admin | February 08, 2023 | 0 Comments

यूपी के किसानों को सौगात, चुनावी वादे पर लगाई मुहर

लखनऊ: बजट पेश में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस पर यूपी के किसानों को बिजली बिल पर 100 फीसदी छूट दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में किए गये 132 वादों में से 110 वचन पूरे कर दिये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के निजी नलकूप से जुड़े अन्नदाता किसानों को पिछले बजट में बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट दी गयी थी। लेकिन इस बजट में किसानों के बिल को माफ करने का फैसला लिया गया है।

किसानों का बिजली बिल फ्री

फ्री सिलेंडर का ऐलान

जबकि सीएम योगी ने राज्य में होली और दिपावली पर एक-एक फ्री गैस सिलेंडर देने का भी एलान किया है. सीएम योगी ने कहा, "हम लोग एक नई योजना का विस्तार करने जा रहे हैं और वह है उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर करीब 1 करोड़ 74 लाख हैं. उन्हें दिपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हमलोगों ने तीन हजार 47 करोड़ 48 लाख रूपये इस बजट में हमलोगों ने की है."

संकल्प पत्र के वादों पर उन्होंने कहा कि बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है. जिनके लिए 64 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. बता दें सीएम योगी ने जब फ्री सिलेंडर और बिजली बिल माफ करने का एलान किया तो दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद थे

By Super Admin | February 24, 2023 | 0 Comments

दूसरे राज्यों से शराब तस्करी पड़ी भारी, विदेशी नागरिक गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा: दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर एक होटल में पार्टी करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एक विदेशी नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से दूसरे राज्यों से लाई गई शराब भी बरामद की गई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर सेक्टर पाई-1 में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मैक्स इन होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल के मालिक संजीव देवनाथ और नाइजीरियन मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो विदेशी नागरिक मौके से फरार हो गए। वहीं आबकारी विभाग की टीम को 200 से भी ज्यादा अंग्रेजी शराब होटल से मिली, जिसे दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाया गया था।

By Super Admin | May 31, 2023 | 0 Comments

अगर आप भी रफ़्तार के हैं शौकीन तो...हो जाइए तैयार, रेसिंग ट्रैक पर लौटने जा रही रौनक

यमुना अथॉरिटी: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 9 साल बाद रौनक लौटने जा रही है। 21 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन करने वाली कंपनी ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि 10 साल से बंद पड़े सर्किट को रेस लायक बनाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।

डेढ़ लाख तक की होगी टिकट

यमुना सिटी में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का होगा। जबकि सबसे महंगा टिकट 1.50 लाख रुपए का मिलेगा। यहां पर टिकट बुक करने के लिए पंजीकरण खुल गये हैं। अब तक करीब 21 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। इन लोगों को टिकट बुकिंग में वरीयता दी जाएगी।

टिकट के लिए 6 श्रेणी

रेस देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए टिकट को श्रेणी में बांट दिया गया है। यहां पर कुल 6 श्रेणी के टिकट होंगे। जबकि टिकट के दाम स्टैंड के हिसाब से होंगे। इसी सप्ताह टिकट की रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है।

टिकट के दाम हुए कम

टिकट बुक करने से पहले दर्शक को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। अब तक 21 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्हें टिक बुक करने में प्राथमिकता मिलेगी। फार्मूल वन ग्रैंड प्रिक्स के बाद ये सबसे बड़ा स्पोर्ट टूर्नामेंट होगा। इसके लिए भारत में साल 2011 में फॉर्मूल वन रेस का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का था। इस हिसाब से इस बार टिकट का दाम पिछली टूर्नामेंट से कम रखी गई है।

By Super Admin | June 02, 2023 | 0 Comments

उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक, तत्काल निस्तारण का निर्देश

ग्रेटर नोएडा: उद्योगों के विकास में आड़े आ रही समस्याओं को लेकर प्राधिकरण कार्यालय में बैठक की गई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र से जुड़े अलग-अलग संगठन के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने औद्योगिक भूखंडों की मांग करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी विष्णु राज ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

By Super Admin | June 03, 2023 | 0 Comments

शराब तस्करी पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी, टोल फ्री नंबर जारी, 14405 पर दर्ज कराएं शिकायत

नोएडा: शराब तस्करी पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। अब कोई भी एक चार चार शून्य पांच यानि 14405 डायल कर आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसके बाद शराब माफिया पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

शराब माफिया की कमर तोड़ने की तैयारी

गौतम बुद्ध नगर में भी शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं 4000 लीटर शराब पकड़ी गई है। इस दौरान विभाग ने 34 लोगों को जेल भेजा है। वहीं पांच वाहनों को जब्त भी किया है।

ओवर रेटिंग को लेकर भी कार्रवाई

वहीं ओवर रेटिंग को लेकर भी आबकारी विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। आबकारी विभाग ने MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेचने के मामले में 8 सेल्समेन को एक महीने में गिरफ्तार किया है और उनकर ऊपर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

By Super Admin | June 03, 2023 | 0 Comments

सिगरेट पीने पर नहीं, इस बात पर भड़के थे सिक्योरिटी गार्ड्स...

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के जिम्स हॉस्टल में हुए मारपीट मामले में अब नया एंगल सामने आ रहा है। मारपीट में घायल छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक घायल छात्र ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने बिना किसी बात को लेकर उनसे बहस की थी। जब उन्होंने बदमीज़ी नहीं करने की बात कही तो बाउंसर को बुलाकर उसे पीटा गया। जिससे उसकी नाक की हड्डी टूटी गई।

हॉस्टल में घुसकर भी पीटा

सिक्योरिटी गार्ड्स यही नहीं रुके। उन्होंने हॉस्टल पर भी हमला बोल दिया। जहां जो भी छात्र मिला उन्हें वहीं पर पीटा गया। मारपीट में हॉस्टल के 26 छात्र घायल हो गये। जिसमें 4 छात्रों की हड्डियां भी टूट गईं हैं। जिनका इलाज जारी है।

मारपीट के लिए बाउंसर को बुलाया

छात्रों को पीटने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स ने बाउंसर को बुलाया था। इस दौरान कई छात्र उनके सामने गिड़गिड़ाते नज़र आए। इसके बावजूद उनके साथ मारपीट का सिलसिला नहीं थमा।

आरोपियों को कार्रवाई

मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए इकोटेक-1 पुलिस ने 11 सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ़्तार किया है। जबकि छात्रों का आरोप है कि उनके साथ बाउंसर भी थे। इसके अलावा छात्रों के साथ मारपीट के लिए बाहर से भी दूसरी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाया गया था, जिनके खिलाफ़ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

By Super Admin | June 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1