Greater Noida West: समस्याओं का अंबार बन चुके शहर में छत गिरने का मामला सामने आ रहा है। बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित फ्यूजन होम्स सोसायटी के एस टॉवर में छत गिरने की घटना सामने आई है। सोसायटी में बने कॉमन टॉयलेट की छत गिरी है। छत गिरने से जहां निवासियों में डर का माहौल है। वहीं बिल्डर की प्रति नाराजगी भी अब देखी जा रही है।
''घटिया सामग्री का इस्तेमाल"
फ्यूजन होम्स सोसायटी के एस टॉवर में बने कॉमन टॉयलेट की छत गिरने से निवासियों के मन में डर समा गया है। सोसायटी निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नाराजगी भी जताई है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024