नोएडा में बढ़ेगा स्मार्टफोन का उत्पादन, डिक्सन कंपनी हर माह बनाएगी 2 लाख फोन


Noida: गुरुवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा के सेक्टर-68 में डिक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी के आधुनिक प्लांट का शुभारंभ किया। इस आधुनिक प्लांट में कंपनी हर माह 2 लाख और साल भर में करीब 2.5 करोड़ स्मार्ट बनाएगी। स्मार्ट फोन का उत्पादन बढ़ाने के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का अधिगृहण किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल लाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्मार्टफोन उत्पादन के लिए नया प्लांट मजबूत और विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी तैयार करेगा।

10 साल में भाजपा सरकार ने बदली भारत की अर्थव्यवस्था


इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार के जमाने में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की हालत खराब थी। भ्रष्टाचार की वजह से विदेशों में साख खराब थी। जिससे निवेश नहीं आ रहा था। पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार में हालात बदल चुके हैं। मोबाइल या ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में प्रोडक्शन लाइन पर छोटे-छोटे पुर्जों को जोड़कर जब उत्पाद बनता है। वह असेंबलिंग नहीं मैन्युफैक्चरिंग है। आज देश भारत में बने 99 फीसदी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना से मोबाइल उत्पादन की दिशा बदल गई है। आज भारत में बने फोन की आपूर्ति यूरोप और अमेरिका तक की जा रही है।


इंटरनेट राउटर भी बनाएगी कंपनी


फोन उत्पादन के साथ-साथ कंपनी इंटरनेट राउटर भी बनाएगीष। फिलहाल यहां चीन की कंपनी शाओमी के लिए मोबाइल बनाए जाएंगे। इस प्लांट में कंपनी ने करीब 256 करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्लांट के उद्घघाटन के मौके पर डिक्सन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा कि नया प्लांट शुरू होने से देश में स्मार्टफोन उत्पादन की संख्या बढ़ेगी।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

तीसरी बार फोनरवा के अध्यक्ष चुने गए योगेंद्र शर्मा, 52 वोटों से केके जैन को हराया

Noida: फोनरवा चुनाव 2024 रविवार देर खत्म हो गया और पदाधिकारी चुन लिए गए। इस बार भी योगेंद्र शर्मा पैनल को जीत मिली है। योगेंद्र शर्मा ने 52 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की। योगेंद्र शर्मा को 155 और प्रतिद्वंदी केके जैन को 103 वोट मिले। इसतरह लगातार तीसरी बार योगेंद्र शर्मा फोनरवा अध्यक्ष चुने गए हैं। योगेंद्र शर्मा की जीतते ही जश्न का माहौल हो गया। आतिशबाज़ी के साथ फोनरवा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

225 सदस्यों ने किया मतदान
बता दें कि रविवार की सुबह सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में मतदान शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक दो वोटरों को छोड़कर शत-प्रतिशत सदस्यों ने वोट डाला। फोनरवा चुनाव में कुल 227 सदस्य को वोटिंग का अधिकार था। इनमें से 225 ने मताधिकार का प्रयोग किए। जबकि दो सदस्य शहर के बाहर होने के कारण मतदान नहीं कर सके। मतदान पूरा होने के बाद दोपहर तीन बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। देर शाम तक चुनाव अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह परिणाम की घोषणा की। जिसमें योगेंद्र शर्मा के अध्यक्ष चुने गए।

By Super Admin | January 08, 2024 | 0 Comments

ऑटो और ई-रिक्शा में बैठी सवारियों के मोबाइल चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Noida: थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आटो, टैम्पों व ई-रिक्शा में बैठी सवारियों का मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को चोर के पास से 9 चोरी के मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद हुआ है।

10 जनवरी को महिला का छीना था मोबाइल


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक महिला ने थाना सेक्टर 126 पर तहरीर देकर बताया कि 10 जनवरी को उसका मोबाइल फोन किसी ने चोरी कर लिया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

9 मोबाइल फोन बरामद


थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आटो, टैम्पों व ई-रिक्शा में बैठी सवारियों का मोबाइल फोन चोरी करने वाले प्रवीन गुप्ता उर्फ बॉबी को सेक्टर 94 के पास पुस्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से शिकायतकर्ता के मोबाइल समेत 9 मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी प्रवीन गुप्ता उर्फ बोबी संगम विहार नई दिल्ली का रहने वाला है।

By Super Admin | January 21, 2024 | 0 Comments

कैमरे के सामने बेनकाब हुआ शातिर, सोशल मीडिया पर वायरल

ठगों की हरकतों से परेशान दुकानदारों को कैसे मिलेगी राहत? साहिबाबाद के लाजपत नगर में सरे म चोरी कर फ़िल्मी अंदाज में रफुचक्कर हुआ चोर.

साहिबाबाद की घटना

Gaziabad: आज कल रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के दुकानदारों के साथ आए दिन धोखाधड़ी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. आपने सुना होगा कि कैसे कुछ शातिर चोर दुकानदारों का ध्यान भटका कर कीमती सामान या रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर हाथ साफ करके नौ-दो ग्यारह हो जाते है. ऐसी ही एक घटना ग़ाज़ियाबाद के थाना क्षेत्र साहिबाबाद के लाजपत नगर से आ रही है.

लाजपत नगर के दुकान में चोरी

रात का वक्त था। एक किराना दुकान में नीली जैकेट पहने एक शख्स कुछ सामान खरीदने के बहाने आता है. दुकानदार नियमित रूप से आ रहे ग्राहकों को जरूरत का सामान बेचते हुए अपना काम कर रहा था, तभी नीली जैकेट पहना शख्स किसी सामान कि मांग करते हुए दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लेता है. दुकानदार जैसे ही शख्स के बताए हुए सामान को ढूढने के लिए दुकान के भीतर जाता है. वैसे ही मौका पाते हुए चोर दुकान के काउंटर पर रखे मोबाइल फोन का उठाकर वहां से बड़े शातिर अंदाज में दुकानदार के अपेक्षित सामान ना होने के जानकारी का इस्तेमाल करते हुए वहां से आराम से निकल जाता है.

पुलिस को घटना की दी जानकारी

कुछ समय बाद जब पता चला कि दुकानदार का फोन काउंटर पर नहीं है तो तुरंत मामले की जांच करते हुए अपने दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी का पता लगाकर, दुकानदार ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

एक्सपोर्ट करते वक्त रास्ते से गायब हो जाते थे मोबाइल, पुलिस ने शिकंजा कस 3 को दबोचा, लाखों के फोन बरामद

आजकल हर दिन आपको चोरी और डकैती की घटनाएं सुनने को जरूर मिल जाती हैं। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे चोरी करने के लिए लोग क्या- क्या नहीं करते हैं। जी हां ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में एक कंपनी से डिलीवरी के लिए जाते वक्त सैमसंग के मोबाइल को गायब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 72 सैमसंग के फोन बरामद हुए हैं। गायब किए गए फोनों की कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

कंपनी में ड्राइवर थे आरोपी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ’कि 20 फरवरी को शैडोफैक्स कंपनी से एक्सपोर्ट करते समय 80 मोबाइल (ए-15 5जी) के गबन को लेकर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था। वहीं मामले की जांच के दौरान 48 घंटे के भीतर रवि गौड़, दिनेश और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से सैमसंग के मोबाइल फोन की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करती है और तीनों आरोपी उक्त कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे।

अनजान लोगों को बेचे मोबाइल


वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया ’कि उन्होंने कंपनी से फोन चुराने की योजना पहले ही बना ली थी। जिसके तहत रवि गौड़ ने कंपनी में ड्राइवर का काम शुरू कर दिया। प्लान के मुताबिक 8 से 14 फरवरी के बीच 80 सैमसंग के मोबाइल गायब किए। उनमें से 8 मोबाइल फोन अनजान लोगों को 80,000 रुपये में बेचे गए। पुलिस ने बचे हुए 72 मोबाइल फोन एक किराए के मकान से बरामद किए हैं।

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

ट्रेन में यात्रियों को आती झपकी और गायब कर देते थे फोन, बांग्लादेश तक बना रखी थी सेटिंग, बीते आधे महीने में 7 आईफोन समेत चुराए 128 फोन

ट्रेन में यात्रियों के फोन चोरी के बढ़ते मामलों में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गाजियाबाद के थाना जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 7 आईफोन समेत कुल 128 फोन बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 33 लाख के ऊपर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

15 दिन में चुराए 33 लाख के फोन

सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों ने मिलकर बीते 15 दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को चिन्हित कर 128 मोबाइल फोन चोरी किए है। जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख 20 हजार रुपए है। तीनों चोरों की पहचान रविंद्र, दीपक और गौतम के तौर पर हुई है। इनके पास से 6 हजार नकद भी बरामद हुआ है।

ठेकेदार की खोज जारी

पुलिस ने बताया कि ट्रेन में जो मुसाफिर अपने मोबाइल को चर्जिंग पर लगाते थे। ये चोर घात लगाकर उनपर नजर रखते और सही समय मिलते ही फोन गायब कर देते थे। इसी के साथ ही जो यात्री ट्रेन में सो जाते थे, ये उन्हें भी अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों चोर एक ठेकेदार को ये मोबाइल फोन देते थे, जो आगे चोरी के फोन को बेचता था। तीनों चोर निजी जरुरतों के लिए चोरी करते थे।

बांग्लादेश तक बना रखी थी पहुंच

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की बांग्लादेश तक सेटिंग थी, वो चोरी के फोन बांग्लादेश में बेचता था, जिससे पुलिस ईएमआई नंबर ट्रेस नहीं कर पाती थी। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पर पहले भी केस दर्ज हैं। अब पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है। साथ ही बरामद हुए मोबाइल के मालिकों की खोज भी कर रही है।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1