Noida: नोएडा पुलिस ने घर में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्य समस्याओं को निपटने के लिए एफडीआरसी ( फैमिली डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन क्लिनिक) का उद्घाटन किया। इस क्लिनिक के जरिए किसी के परिवार में चल रही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस क्लिनिक पर फैमिली एक्सपर्ट की सहायता से पुलिसकर्मी समस्या को सुनेंगे और निस्तारण करेंगे।
महिलाओं की समस्याओं का होगा निस्तारण
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की किसी भी परिवार में गृह क्लेश को लेकर काफी लोग परेशान रहते हैं। जिसका समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है। इसलिए हमने एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक इनीशिएटिव लिया है और एफडीआरसी का उद्घाटन किया है। इस क्लीनिक के जरिए फैमिली में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार सहित तमाम समस्याओं को सुना जाएगा और एक्सपर्ट के साथ-साथ पुलिसकर्मी निस्तारण करेंगे।
एमिटी यूनिवर्सिटी की सहयोग से खुली क्लीनिक
एमिटी यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित एक एफडीआरसी का उद्धघाटन किया। ये एमिटी यूनिवर्सिटी के लीगल फैकल्टी और साइकोलॉजी फैकल्टी के एक्सपर्ट यहां बैठेंगे और पुलिस के साथ मिलकर फैमिली की समस्याओं को सुनेंगे और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024