ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमेगा स्थित मित्रा सोसायटी में मंगवार को पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री चार साल से चल रही थी। कपड़ा फैक्ट्री की आड़ में यहां ड्रग्स तैयार की जाती थी। यहां तैयार ड्रग्स को बंदरगाहों और बांग्लादेश बॉर्डर से अलग-अलग कोरियर कंपनी के माध्यम से कपड़ों के बंडल के बीच विदेश भेजा जाता जाता था। पुलिस ने तीन कोरियर कंपनियों को चिह्नित किया है, उनको नोटिस जारी किया गया है। कोरियर कंपनी के नाम से कार्गो पार्सल में ड्रग्स पैकेट छुपाए जाते थे। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मकान में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री को तीन विदेशी नागरिक चला रहे थे। तीनों नाइजीरिया के रहने वाले है। 13 दिन के अंदर दो ड्रग्स फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद पुलिस की भूमिका भी जांच शुरू हो गई है।
कोडवर्ड में होती थी बात
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी तस्करी के लिए वॉट्सऐप कॉलिंग करते थे। कोडवर्ड में अपना मेसेज छोड़ते थे। आरोपियों के पास से कई दस्तावेज मिले हैं, जिनमें कई नंबर और नाम लिखे हुए हैं। अब पुलिस इन दस्तावेजों में लिखे नंबर को कोडवर्ड मानते हुए जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कई ऐसे नंबरों से बात की जा रही थी उन्हें ट्रैक कर पाना लगभग नामुमकिन सा था। यूजर्स के लोकेशन और आईपी अड्रेस को ट्रेस नहीं किया जा सकता था और न ही होस्ट के बारे में जानकारी मिल पाती थी। आसपास के लोगों को बताया था कि यहां रहने वाले लोग कपड़ा फैक्ट्री चलाते है। यहां तैयार माल को विदेश भेजा जाता था। घर से जब पुलिस ने 30 किलो 900 ग्राम ड्रग्स पकड़ी तो पड़ोसियों के होश उड़ गए।
तीन विदेशी नागरिक गिरफ़्तार
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की स्वाट टीम, बीटा-टू और कासना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मित्रा सोसायटी के एक मकान में संचालित हो रही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अफ्रीकी मूल के तीन नागरिकों साइमन, केसिएना रिमी, इग्वे साइमन को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की थी। ड्रग्स की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई गई है। बीते 17 मई को गिरफ्तार किए गए 10 अफ्रीकी नागरिकों शामिल चिडी इजीअग्वा को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस इन आरोपियों तक पहुंचीं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मित्रा एन्क्लेव के एक मकान के दो मंजिल पर चल रही ड्रग्स की फैक्टरी संचालित किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अफ्रीकी मूल के नागरिक दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स की सप्लाई का सिंडीकेट चलाते थे।
ड्रग्स के काले कारोबार का चीनी कनेक्शन
इससे पहले 11 जून को नेपाल बॉर्डर पर दो चीनी नागरिक जासूसी के शक में पकड़े जाने से पहले 17 दिन ग्रेटर नोएडा में अपने साथियों के साथ रुके थे। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के बावजूद पुलिस ने विदेशी नागरिकों के दस्तावेज जांच करने के लिए अभियान चलाने का दावा किया था। इसके बावजूद ड्रग्स फैक्ट्री की भनक तक नहीं लगी।
ग्रेटर नोएडा: ड्रग्स के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस का अभियान जारी है। 11 दिनों के भीतर दो बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ। जहां से पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ग्रेटर नोएडा में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहते थे। आरोपियों का ठिकाना दिल्ली का महिलपाल पुर है।
अब सप्लायर की तलाश में पुलिस
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली के महिपालपुर में रहते थे और हफ्ते में एक या दो बार ही आते थे। वहां से वो ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री का संचालन देखने आते थे। अब पुलिस विदेशी नागरिकों का पूरा डाटा खंगाल रही है और इनके बारे में एक एक जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पूरे मामले की गहनता से जांच भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस कच्चा माल सप्लाई करने वाले सप्लायर की तलाश में दबिश दे रही है।
नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है। फेस-2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग देर रात में लगी। आग की लपक इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही एक्शन में दमकल विभाग
बताया जा रहा है होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्ट्री में प्लास्टिक मोलडिंग का काम चलता है। फैक्ट्री में प्लास्टिक होने के चलते आग ने पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारण की जांच चल रही है।
Sharing my message on International Day of Yoga. https://t.co/4tGLQ7Jolo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
NOIDA FIRE: एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। थाना फेस-वन स्थित सुपर फाइन प्रोसेसर नाम की कंपनी में आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
शार्ट सर्किट के चलते आग
फेस-1 में सुपर फाइन प्रोसेसर नाम की कंपनी है। जिसमें अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
Noida: थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 81 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
काम करते समय अचानक धमाके के साथ फटा प्रेशर पाइप
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 2 क्षेत्र में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड सी-41 सेक्टर 81 में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से मनोज कुमार निवासी एटा, ईश्वर दत्त शर्मा बादलपुर की मृत्यु हो गई है। जबकि राजवीर सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा घायल हुए हैं। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना फेस 2 पुलिस मृतक के पंचायतनामा भर विधिक कार्रवाई की।
शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर होगी कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण था इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Noida: शहर में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक फेस वन थाना क्षेत्र स्थित लोकपाल इंडस्ट्रियल में स्थित लिफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है की फैक्ट्री बहुत दिनों से बंद थी। फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। देखते देखते ही आज में विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं सूचना पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंचे गौतम बुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी।आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सकता है। संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने भीषण विस्फोट होने से वजह से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मकान के मलबे में दबने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और बचाव में जुटी हुई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
घर के अंदर चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है। संजय गुप्ता द्वारा मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी।इसी फैक्ट्री में मंगलवार सुबहजोरदार धमाका हुआ। जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारी मलबे में दब गए और चार की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हादसे में आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं, जिनमें कुछ राहगीर भी हैं।
मलबा हटाते समय दोबारा हुआ विस्फोट
बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मलबा हटाने के दौरान दोबारा से विस्फोट हो गया। इसके बाद मकान का मलबा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। मुख्यमंत्री ने मेरठ हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Noida: थाना फेज-टू पुलिस ने कपड़े शोरूम में हुए लगभग 60 लाख रुपये के कीमत के कपड़े चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं।
सिक्योरिटी की मिली भगत से चोरी
फेस-टू थाना पुलिस कपड़े शोरूम में हुए चोरी का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए कैंटर से चोरी किये गये 60 लाख रुपये की कीमत के कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग जिलों के थाने में मुकदमें दर्ज हैं।
कैसे हुई शोरूम में चोरी?
16 अक्टूबर को गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को जैसे की चोरी की वारदात के बारे में पता चला, पुलिस ने गैंग का खुलासा करने के लिए दो टीमों के गठन कर दिया। कपड़े शोरूम में हुए चोरी में सनसनीखेज बात सामने आई है। चोरी की वारदात में चोरों के साथ शोरूम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दिया था। इस गैंग ने पहले शोरूम की रेकी की। फिर सिक्योरिटी गार्ड को अपने पाले में मिला लिया। चोरों ने कपड़े को ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लिया। कैंटर में कपड़े भरकर चोर फरार हो गये थे। फिलहाल इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड अब भी फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
Greater noida: ग्रेटर नोएडा की एक बीयर कंपनी में रविवार को अचानक भी सड़क लग गई जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित मोजर बीयर कंपनी में रविवार को करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। वही आग लगने की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी में मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से बियर फैक्ट्री का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है।
Greater Noida: मई में 450 करोड़ का विदेशी ड्रग्स बरामद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीटा-2 और सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में करीब चार साल तक संचालित की गई विदेशी ड्रग्स मैथाफीटामाइन (एमडीएमए) फैक्टरी में पुलिस की मिलीभगत और लापरवाही सामने आई है। वर्ष 2019 से 2023 तक तैनात दोनों कोतवाली क्षेत्र में 18 तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की गई। एडीसीपी नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने तत्कालीन थानेदार से लेकर बीट के सिपाही तक की जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी है। जिसमें दस पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।
16 मई को पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़
गौरतलब है कि 16 मई 2023 को स्वाट टीम ने थीटा-दो सेक्टर स्थित डिपो मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला मकान में चल रही फैक्टरी का खुलासा कर 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद किया था। पुलिस ने फैक्ट्री से 13 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से पहले चार आरोपियों को पांच दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि जेल भेले गए आरोपी चिडी इजीअग्वा के इशारे पर फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने चिडी को एक बार फिर से एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
कमिश्नर ने दिए थे जांच के आदेश
पूछताछ में मित्रा सोसाइटी में अन्य आरोपियों के ड्रग्स फैक्टरी के संचालन की जानकारी मिली। पुलिस आरोपी को लेकर सोसाइटी पहुंची और दबिश देकर तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लगभग 150 करोड़ रुपये ड्रग्स और कच्चा माल बरामद किया था। इसके बाद ही लंबे समय तक शहर में ड्रग्स फैक्टरी के संचालन में पुलिस की संलिप्ता की जांच पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिए थे। वहीं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। रिपोर्ट में दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024