Greater Noida: फेस-2 थाना क्षेत्र में मारपीट कर एक परिवार के 4 लोगों को कुत्ते से कटवाने मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरप्तार करलिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि याकूबपुर गांव में नोएडा अथॉरिटी द्वारा आरसीसी की सड़क बनाई गई थी। जिस पर याकूबपुर गांव के गली नंबर-17 में रहने वाले 4 लोगों ने कब्जा किया था। इन लोगों ने बांस-बल्ली से सड़क को बंद किया था। बैरिकेडिंग हटाकर इलाहाबांस गांव में रहने वाले पंडित चुन्नीलाल शर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर मंगलवार देर रात याकूबपुर गांव जा रहे थे। इससे नाराज हरेंद्र भाटी (24 वर्ष), दीपक भाटी (35 वर्ष), आशीष भाटी (23 वर्ष) और सुधीर भाटी (26 वर्ष) ने मिलकर पंडित के साथ मारपीट की। इसके बाद ज्यादा पिटबुल कुत्ते से कटवाया था। जिसमें पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंडित चुन्नीलाल शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022