फर्जी बिजली मुकदमों के खिलाफ किसानों ने किया NPCL दफ्तर का घेराव, हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आए दिन किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर रहते हैं। कभी ट्रैक्टर तो कभी पैदल, किसान अपना विरोध जताते हैं। गुरुवार के दिन भी ग्रेटर नोएडा में किसान ने NPCL दफ्तर पर महापंचायत करके अपना विरोध प्रदर्शन किया। नॉव नोएडा की टीम इस बार धरने में शामिल छोटे किसानों की मांगों को जानने के लिए उनके बीच गई।

'बिजली के फर्जी मुकदमें हो खत्म'

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में स्थित NPCL दफ्तर पर महापंचायत करने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली से पहुंचे थे। जब उनसे मांगों को लेकर सवाल पूछा गया, तो प्रदर्शन में शामिल किसानों ने बताया कि उनकी 12 सूत्रीय मांग है। लेकिन इसमें फर्जी बिजली मुकदमों को खत्म करने की मांग सबसे बड़ी रही। किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली बिजली उन तक नहीं पहुंच रही है, अधिकारी 40 हजार की पर्जी काट रहे हैं। इसलिए किसान मांग कर रहे हैं कि बिजली आर्पूति समय से दी जाए। दूर-दराज के लोगों तक बिजली पहुंचाई जाए, उन्हें बरगलाया न जाए।

किसानों ने दी चेतावनी!

बिजली समस्या से परेशान किसानों ने धरना प्रदर्शन काफी जोर-शोर से किया। इस दौरान किसानों की तरफ से NPCL अधिकारियों की मनमानि को लेकर कहा गया कि किसान ये मनमानी नहीं सहेंगे। एक के बाद 10 आएंगे। 10 की नहीं सुनोगे तो 100 आएंगे। 100 की नहीं सुनोंगे को हजार। लेकिन अपनी मांगों को पूरा कराके रहेंगे।

किसानों ने उठाया सवाल

कनेक्शन मिलने में हो रही तकलीफ को लेकर जब किसानों से सवाल पूछा गया कि कनेक्शन क्यों नहीं मिल पा रहा है, क्या समस्या है? तो किसानों की तरफ से साफ शब्दों में कहा गया है कि कभी अधिकारी एनओसी न होने की बात कहते हैं, तो कभी कहते हैं कि कोई अन्य कागज नहीं है। किसानों की तरफ से सवाल किया गया कि जब ये लोग बसाए जा रहे थे, तब अधिकारी कहां थे। आपको बता दें, गुरुवार को किसानों ने बिजली के बिल माफ़ कराने के लिए प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन के साथ ही एनपीसीएल दफ्तर पर किसान लगातार महापंचायत कर रहे हैं। किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए ट्रैक्टर और ट्रालियों में भरकर आए थे। किसानों की संख्या हजारों से भी ज्यादा थी। किसान अपनी मांगों के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1