Noida: नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है। मेरठ के रहने वाले दलाल ने ड्रग्स फैक्ट्री चला रहे नाइजीरियन और चीनी नागरिको का पासपोर्ट बनाया था।
Stf ने दोनों इंटरनेशनल गिरोह से पूछताछ क बाद मेरठ के रहने वाले मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी वीजा और पास पोर्ट बनाने वाले गिरोह का फर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरप्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लैपटॉप, पैन ड्राइव, 5 मोबाइल फोन, 6 डेबिड कार्ड , 6 आधार कार्ड, जाली मोहर, 30500 रूपये, 1 फर्जी पासपोर्ट एवं वीजा बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को को थाना बिसरख पुलिस द्वारा दुकान संख्या एसएफ 95 गौर सिटी सेन्टर से लोगों के साथ फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनवाने व विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैंसे ऐठने वाले मुकेश कुमार और सुष्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश मयूर गंज त्रिलोकपुरी दिल्ली का रहने वाला है। जबकि सुष्मा बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा में रहती है। जबकि मूल निवास काठमांडू नेपाल है। यह दोनों मिलकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनवाने का झांसा देकर ठगी करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने जेल भेज दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024