उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में देश का मान बढ़ाने वाले गोल्ड मेडल विनर प्रवीण कुमार से मुलाकात की। इस दौरान एथलीट के कोच सत्यपाल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। एथलीट और कोच दोनों ने इस दौरान अपना पेरिस ओलंपिक वाला एथलीट वियर पहना था। वहीं, सीएम योगी से मुलाकात कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी।
सीएम ने प्रवीण को किया सम्मानित!
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को इंडिया एक्सपो मार्ट में सम्मानित किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है। आपको बता दें, प्रवीण कुमार जेवर के रहने वाले हैं। उन्होंने हाई जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
शौक ने बदल दी प्रवीण की जिंदगी
गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार बताया जाता है कि उन्हें पढ़ाई के दौरान ऊंची कूद का शौक था। साल 2016 से ही प्रवीण कुमार को स्कूल और उसके बाद जिला स्तर पर खिलाया जाता था। इन प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करने के बाद साल 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई क्लस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में प्रवीण कुमार ने गोल्ड जीता था। फिर साल 2018 से वो इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे। टोक्यो पैरालंपिक में प्रवीण ने सिल्वर जीता था।
कोच डॉ. सत्यपाल ने बदल दी कहानी
गाजियाबाद के एक खेल आयोजन के दौरान प्रवीण कुमार की मुलाकात कोच डॉ. सत्यपाल से हुई थी। कोच के कहने पर प्रवीण ने पैरों के बल ही प्रवीण ने करीब 1.8 मीटर छलांग लगाई थी। जिसके बाद डॉ. सत्यपाल ने उसे प्रशिक्षण देने का फैसला कर लिया था। कोच ने उसे दिल्ली बुलाया और अपने कोटला स्थित फ्लैट की चाभी दे दी। प्रवीण चार वर्षों से लगातार दिल्ली में रहकर ही प्रशिक्षण ले रहे थे। केवल छुट्टियों में ही घर आते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024