New Delhi: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार महंगाई कंट्रोल के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी के तहत सरकार ने अगस्त महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए थे। अब सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है।
300 रुपये मिलेगी सब्सिडी
पहले लाभार्थियों को यह सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की गई है।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद के यह जानकारी दी।
सिलेंडर का बाजार मूल्य 903 रुपए
बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।बता दें कि केंद्र सरकार नेएलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये सब्सिडी देनेका ऐलान किया है। यह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इस तरहअब सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है।
Noida: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय तिलपता पर शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक और मण्डल सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ दिलाई गई।
भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने उद्घाटन सत्र में युवा कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव के लिये अपनी कमर कस लेने का आग्रह किया। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ दिलाई। गजेन्द्र मावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का अनुशासन एवं व्यवहार पार्टी को अन्य दलों से अलग बनाता है। इस बार सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर गौतमबुद्धनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे।
कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों का वोट बनवाएं
प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री प्रवीन भड़ाना ने दूसरे सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मण्डल के सशक्त होने का अर्थ है कि मण्डल कार्यकारिणी सर्वव्यापी एवं सरवस्पर्शी हो । उन्होंने कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर जाकर इकाईयों को सशक्त करने का आग्रह किया। प्रवीन भड़ाना ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों से उनका वोट बनवाकर लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
फ्यूचर लीडरशिप खड़ा करें
समापन सत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष राज नागर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया। साथ ही में “फ्यूचर लीडरशिप” को खड़ा करने का आग्रह सभी कार्यकर्ताओं से किया।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चेतन वशिष्ठ द्वारा किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, रॉबिन त्यागी, अजमेन्द्र नागर, संदीप भाटी, मोनू गर्ग, जिला मंत्री संदीप गोयल, दुष्यंत चौधरी, संजीव शर्मा, अमित मुखिया, अखिलेश नागर, जॉनी चौहान, जीवन भाटी, बालेश्वर नागर, शक्ति सिंह, अनुज पंडित, विकास शर्मा, सुमित बैसोया, सुनील पंडित, उमेश भाटी, विकास चौधरी, अनुज रोशा, हरिओम भाटी, विकास भाटी डाबरा, पुनीत दिक्षित, अनुभव दुबे, सुभाष नागर, विनोद कसाना, अजय प्रधान, देव नागर, अरुण शर्मा, नितिन नागर आदि मौजूद रहे।
New Delhi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य जजमान की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले कठिन व्रत और संयम से गुजरना होगा। यम नियम के तहत पीएम बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर शयन करेंगे। अंतिम दिन दिन सिर्फ फलाहार पर तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूर्ण उपवास पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यम नियम के तहत ही पीएम मोदी बीते शुक्रवार से व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं। इस क्रम में पीएम 12 जनवरी से लगातार एक समय के उपवास पर हैं। विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक पीएम 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलहार पर निर्भर रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उन्हें पूर्ण उपवास करना होगा। इस दौरान पीएम शास्त्रों के नियमों के मुताबिक चुनिंदा मंत्रों का जाप करेंगे।
जटायु मूर्ति की बलिदानियों की याद में करेंगे पूजा
प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम नियमों का पालन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर परिसर में बने जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे। इस मूर्ति की स्थापना विशेष रूप से मंदिर आंदोलन में अपना जीवन न्योछावर करने वाले बलिदानियों की स्मृति में की गई। पूजा के समय कारसेवा में शहीद हुए बलिदानियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन मोदी मंदिर निर्माण में जुटे मजदूरों के साथ संवाद भी करेंगे। यम नियम के तहत पीएम मोदी शुक्रवार से ही व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं। 12 जनवरी से एक समय के उपवास पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले उनका व्रत व संयम और कठिन हो जाएगा। विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक पीएम 19 से 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलाहार पर निर्भर रहेंगे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023