Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह होते ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना बिसरख क्षेत्र में अम्रपाली सोसायटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में काम करते समय अचानक पैसेंजर लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई। इस लिफ्ट में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई। मुुुुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
पुलिस फोर्स के अलावा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है 4 से 5 मजदूर घायल हुए हैं।वहीं निफवा ने ट्विट किया है कि हम लोग लगातार लिफ्ट एक्ट की मांग योगी सरकार से कर रहे हैं। हाल ही में जेवर विधायक ने विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को रखा भी था। आए दिन हो रहे है ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार अविलंब लिफ्ट एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू करें तथा संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी तय हो।
सीएम योगी ने जताया दुख, डीएम को दिया आदेश
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है। सीएम योगी ने नोएडा जिलाधिकारी मनीष वर्मा को घायलों को उचित उपचार दिलाने के निर्देश के साथ ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
1-इस्ताक अली (23) निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुर, बिहार.
2-अरुण तांती मंडल (40) निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका, बिहार.
3-विपोत मंडल (45) निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार.
4.आरिस खान (22) निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर, अमरोहा यूपी.
हादसे में ये मजदूर हुए घायल
Greater Noida West: बिरसख थाना क्षेत्र स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसाइटी में पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को घटना के दिन चार मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि चार मजदूरों की मौत अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
500 से अधिक मजदूरों ने छोड़ा काम
वहीं गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हाथ से में करने वाले मृतकों के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। 20 लख रुपए एनबीसीसी और 5 लाख पोर्ट रिसीवर की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलाप है कि हादसे के बाद साइड से मजदूरों का जाना लगातार जारी है। वही मौके पर पुलिस बल के साथ पीएससी भारी संख्या में तैनात है इससे पहले एनबीसीसी के अधिकारियों ने घटनास्थल कर जायजा लिया था।
हादसे में 8 मजदूरों की हुई मौत
बताते चलें कि 15 सितंबर को अम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में सुबह 9:00 बजे निर्मला दिन साइट टेक जोन सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर चौधरी मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट अचानक गिर गई थी। इस हादसे में बलरामपुर निवासी इस्तक अली, बिहार निवासी अरुण ताप्ती मंडल, रिपोर्ट मंडल, अमरोहा निवासी आरिश खान की मौत अस्पताल में पहुंचते ही हो गई थी। जबकि अरबाज, कुलदीप, मान अली मोहम्मद अली की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के जीएम की देखरख में हो रहा था काम
इस मामले में कृषक थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर और निर्माण अधीन प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिकायत के बावजूद भी ठीक नहीं कराया था लिफ्ट
नोएडा मीडिया सेल के अनुसार घटना के संबंध में विवेचना के दौरान पता चला कि गिरधारी लाल के जनरल मैनेजर देवेंद्र शर्मा द्वारा मजदूरों की पैसेंजर लिफ्ट को समय से ठीक नहीं कराया गया। जबकि मजदूरों और ठेकेदार ने लिफ्ट में गड़बड़ी की सूचना कई बार दी गई थी। इसके बावजूद लगातार बारिश होने पर भी पैसेंजर लिफ्ट चलवाया गया जिससे हादसा हुआ।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में बिरसख थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन मों हो गई थी. थाना बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।
बार-बार खराब हो रही लिफ्ट को सही करा देता था आरोपी
अब पुलिस ने इस मामले में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन राहुल सिंह (40) निवासी बुलन्दशहर को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा.लि. कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख/रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाया गया . जबकि लिफ्ट कम्पनी द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था. राहुल द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है, जिससे यह घटना हुई।
Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान
पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मना करने के बाद भी नहीं रोका काम
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।
Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।
मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था
जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023