श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री-2 थियेटर्स में धूम मचा रही है। फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव समेत सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं। फिल्म ने साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है। तो फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर पछाड़ दिया है।
इंस्टाग्राम पर श्रद्धा निकलीं पीएम मोदी से आगे
स्टारकिड्स में शायद श्रद्धा कपूर ऐसी इकलौती कलाकार होंगी, जिन्हें नेपोटिज्म की बहस के कुछ दूर रखा जाता है। श्रद्धा कपूर को मिलियंस में लोग फॉलो करते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस भारत में इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले टॉप-3 लोगों में शामिल हो गई हैं। श्रद्धा कपूर को ये उपलब्धि 'स्त्री 2' रिलीज के बाद मिली है।
अब इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स पीएम मोदी से ज्यादा है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 91.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
श्रद्धा कपूर शामिल हुईं टॉप-3 में
अब इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात करें, तो श्रद्धा कपूर टॉप 3 की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। इस लिस्ट में नंबर पर विराट कोहली (271 मिलियन फॉलोअर्स), दूसरे पर प्रियंका चोपड़ा (91.8 मिलियन फॉलोअर्स) और तीसरे पायदान पर श्रद्धा कपूर हैं। बाकी सितारों के फॉलोअर्स की बात करें, आलिया भट्ट के 85.1 मिलियन फॉलोअर्स और दीपिका पादुकोण के 79.8 मिलियन फॉलोअर्स और शाहरुख खान के 47.3M फॉलोअर्स हैं।
'स्त्री 2' ने कमाएं 250 करोड़
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2', बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ये साल 2024 की बिगेस्ट ओपनकर फिल्म बन गई है। धासू ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर लीड रोल में और पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ कई कलाकार शामिल हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024