जम्मू में गरजे PM Modi, बोले 'ये नया भारत है घर में घुसकर भी मारता है'

जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। बीते दो दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली की। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सबसे पहले शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया। फिर आतंकवाद, अलगाववाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

https://twitter.com/narendramodi/status/1839983348711608530

जम्मू में जनसभा से बात करते हुए पीएम मोदी ने साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि

'आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है'।

साथ ही इस मसले पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि काग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।

जम्मू में वन रैंक वन पेंशन पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन पर बात करते कहा कि 'भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद ओआरओपी लागू किया और फौजी परिवारों के हित को हमेशा सर्वोपरि रखा'। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर जुबानी हमला करते हुए पीएम मोदी बोले कि इन दलों ने संविधान के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि यहां कई पीढ़ियों से रह रहे कई परिवारों को वोट देने का अधिकार नहीं था और इसके लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं।

पीएम मोदी ने बताया क्यों मिल रहा है समर्थन

जम्मू-कश्मीर के एमए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली के दौरान कहा कि 'ये चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है'। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर के लोग इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा यहां के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते। वो अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं। यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं'।

पीएम मोदी का दावा बनने वाली है भाजपा सरकार

https://twitter.com/narendramodi/status/1839984565743448127

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पिछले दो चरणों के भारी मतदान पर बात करते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भाजपा के पक्ष में है। पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली पहली सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जैसा इस चुनाव में आया है। पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। ये मौका मंदिरों की नगरी के लिए महत्वपूर्ण है, और इसे गंवाना नहीं चाहिए।

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1