PM मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार ग्रेटर नोएडा, 3500 पुलिसकर्मी 4 लेयर सुरक्षा में तैनात, रुट डायवर्जन भी हो गया तय!

Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा दौरे को देखते हुए पुलिस प्रसाशन आयोजन की सुरक्षा से लेकर रुट-मैप तक सभी में अलर्ट मोड पर है। पीएम मोदी 11 सिंतबर को सेमीकॉन इंडिया 2024 के आयोजन में आने वाले है, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी गई थीं।

आयोजन में 4 लेयर में है सुरक्षा

सेमीकॉन इंडिया 2024 की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आयोजन में 4 लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। करीब 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में लगे हैं। इंटरनेशनल इवेंट को देखते हुए पुलिस की तरफ से इंग्लिश स्पीकिंग कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।

रुट डायवर्जन को लेकर तैयार ग्रेटर नोएडा

पीएम मोदी के आगमन पर ट्रैफिक पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि पिछलों दिनों ही रुट डायवर्जन को प्लान कर लिया गया था। पीएम मोदी के आगमन पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसका ध्यान रखा गया है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से रुट डायवर्जन की जानकारी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्सपो मार्ट सेंटर में शिरकत करेंगे।

24 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

एक्सपो मार्ट सेंटर में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम 11 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगा। इसमें सेमीकंडक्टर निर्माता विदेशी कंपनियां शामिल होने वाली हैं। इसमें अमेरिका, चीन और ताइवान की कंपनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कुल मिलाकर 24 देशों के प्रतिनिधि कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1