Greater noida: एनटीपीसी के खिलाफ धरना दे रहे किसान देश के प्रधानमंत्री के अपने खून से पत्र लिखने का एलान किया है।
311 दिन से लगातार धरना जारी
दादरी एनटीपीसी के खिलाफ लगातार 311वे दिन भी किसानो का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान किसान नेता सुखबीर खलीफा ने 27 अगस्त को अपनी मंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखने का एलान किया।उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों की समस्याओं का समाधन नहीं हो सका है।इसलिए ऐसा निर्णय लिया है।
एनटीपीसी से गाँवों का पानी हो रहा खराब
किसान नेता ने कहा कि एनटीपीसी से आस पास के गावों का पानी खराब हो चुका है। जिसकी वजह से लोगों को खतरनाक बीमारी हो रही है।इसीलिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनाने वाला नहीं है।
27 अगस्त को लिखेंगे पत्र
किसान नेता ने कहा कि 27 अगस्त को धरना स्थल पर किसान बड़ी संख्या में पहुँचकर अपने खून से पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन करने वाले हैं। कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी गाज़ियाबाद पहुंच गये हैं। जिसके बाद रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम करेंगे। अभी इस ट्रेन के प्राथमिकता खंड की लंबाई 17 किलोमीटर है।
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी देकर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल के विवादित बयानों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय मिला है। राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी पर राहुल ने पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था।
भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की थी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
Lucknow: अयध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के साथ ट्रस्ट 7000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा।
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में 150 वैदिक आचार्यों को लगाया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन हुआ है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी। काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान होंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी। गोविंद देवगिरी ने बताया कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे। जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया।
केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की बना रही रणनीति
राममंदिर निर्माण और उसमें रामलला का विग्रह स्थापित करने की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि धर्माचार्यों से संपर्क कर रहे हैं। रामलला के विग्रह की स्थापना (22 जनवरी 2024) एवं राममंदिर के भूमि पूजन (पांच अगस्त 2020) की भी तारीख श्रीराम की विरासत से जुड़े संभावित अवकाशों की सूची में शामिल किए जाने की संभावना है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 25 लाख रुपए बजट के इंटरनेट से किया जाएगा प्रचार
अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के निर्माण कार्यों की नियमित जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। विभाग ने इसके लिए 25 लाख रुपये बजट स्वीकृत करवाया है। यह धनराशि इंटरनेट मीडिया के प्रचार कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर राम मंदिर, इसके निर्माण कार्य, अयोध्या के विकास और भगवान राम से संबंधित गाथाओं को प्रसारित किया जाएगा।
नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नई ट्रेन, जिसमें दो अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। यहां के बाद पीएम मोदी नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने रोड शो में हिस्सा में लिया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में अयोध्यावासी सड़क पर उतरकर उनका स्वागत किया। पीएम के स्वागत में फूल भी बरसाए गये। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
सीएम योगी ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम का काफिला सीधे अयोध्या वासियों के बीच पहुंचा। जहां लोगों ने फूल बरसाकर और जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो मूर्तियों में फाइनल टच
जानकारी के मुताबिक अब तक दो मूर्तियों में फाइनल टच दिये जाने का काम चल रहा है। जिसमें एक मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी। जबकि दूसरी मंदिर परिसर में कहीं स्थापित की जाएगी।
Greater Noida: विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर विधानसभा के ग्राम मारहरा और नगला बंजारा में पहुंची। मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों से गरीब और वंचितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। यही तो मोदी की गारंटी है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था, उन्हें आज सभी योजनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।"
देश विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर
विधायक ने कहा कि तत्कालीन केंद्र की सरकारों में गरीब और वंचितों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने की योजनाएं, उन तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थीं। लेकिन आज हर घर तक योजनाएं पहुंच रही हैं। वर्ष 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दसवीं पायदान पर थी। लेकिन आज भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने में सफल हुई है। प्रधानमंत्री गरीब और वंचितों के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर है। आज देश के गरीबों और वंचितों को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड आदि अनेकों योजनाएं प्राप्त हो रही हैं।
लाभार्थियों से सीधा संवाद
इस मौके पर ग्राम मारहरा और नगला बंजारा में जेवर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी परेशानियों को भी जाना। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह और किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 की पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अरबों की परियोजनाओं को देश के लिए समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को एसपीजी के हवाले किया गया है।
जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ एनएसजी कमांडो के दो हेलिकॉप्टर भी जनसभा पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। जनसभा स्थल पर 100 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें जनसभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री की फ्लीट के साथ एक-एक टीम स्वास्थ्य विभाग की रहेगी। हेलीपैड पर 30 भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
मंच पर सीएम के ये नेता भी रहेंगे मौजूद
जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, सांसद गौतम बुधनगर डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर समेत कुल 27 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा की पहली जनसभा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से ही शुरुआत की थी।
पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण
1.मथुरा सीवेज स्कीम 460.45 करोड़
2-मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा) 330.05
3.सीवेज सिस्टम 676 करोड़
राष्ट्र के लिए समर्पित प्रोजेक्ट्स
1.डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी(डीएफसीसी) 10141 करोड़
2.मथुरा पलवल फोर लेन 669 करोड़
3.चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन 164 करोड़
4-चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन 2348 करोड़
5-एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण 799 करोड़।
6.चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन 1870 करोड़
7-इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 1714 करोड़
8-मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट 1264.20 करोड़
Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर सबसे पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के लिए 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।
"गांव-गांव पहुंच रही है गारंटी वाली गाड़ी''
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज सरकारी योजनाएं लोगों के घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक-एक लाभार्थी के घर पहुंच रही है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। पीएम ने कहा गरीब किसी भी सामाज का हो, किसान किसी भी सामाज का हो, लेकिन उसके सपने एक जैसे ही हैं। इसलिए हमारी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरुरत मंद तक तेजी से पहुंच रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने सिर्फ नारा दिया और उस पर राजनीति की लेकिन आज की सरकार जो कह रही है उसे पूरा करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटी है।
"25 करोड़ लोग गरीब से बाहर निकले''
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। बहुत जल्द इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने की हमारी तैयारी है। पीएम ने कहा कि महिला, पिछड़े गरीबों सब जगह सामानता लाने की हमारी तैयारी है। कुछ लोग कह रहे हैं पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए हम बुलंदशहर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे साथ जनता है। मैं सिर्फ सेवा करने के लिए लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं।
"उद्योग लगाने पर सरकार का जोर''
पीएम ने कहा, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटरों में से एक बन रहा है। केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश स्थलों को टक्कर दे सके। इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है। मुझे इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए। अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है। इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी।
इसका भी हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना ये 255 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन प्रोजेक्ट तय समय से काफी पहले पूरा हो गया है। पीएम ग्रेटर नोएडा में 747 एकड़ में फैले इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट दक्षिण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ लगा है। इसके अलावा पीएम करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली और एसटीपी कार्यों का भी उद्घाटन किया।
--
Greater Noida: बुलंदशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ग्रेटर नोएडा एक बार फिर छाया रहा। प्रधानमंत्री ने जिस आईआईटीजीएनल टाउनशिप को देश को समर्पित किया है, वह ग्रेटर नोएडा में ही स्थित है। करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत की यह टाउनशिप देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 750 एकड़ में विकसित
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया गया है। इस टाउनशिप में अब तक 8 बड़ी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी), जे.वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, गुरु अमरदास शामिल हैं। इन कंपनियों की तरफ से अब तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है और 11000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट टाउनशिप दुनियां के श्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग शहरों को टक्कर दे रही है। इसमें उद्योग, व्यापार और कारोबार के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
चार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया
इस टाउनशिप में उद्योगपतियों को निवेश का अवसर तो मिल ही रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान, बड़े कॉमर्शियल प्रोजेक्ट और रिहायश के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर मिल रहे हैं। आईआईटीजीएनएल की तरफ से ग्रुप हाउसिंग और औद्योगिक निवेश के लिए भूखंडों की स्कीम भी लॉन्च की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का लोकार्पण और दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी तक और ग्रेजियानो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड के रीसर्फेसिंग का कार्य तथा करीब 10.50 करोड रुपए की लागत से 130 मी रोड की रिसर्फेसिंग और नॉलेज पार्क- 5 से डीएससी रोड तक अवशेष सर्विस रोड का निर्माण कार्य शामिल है।
गौड़ चौक पर बनेगा अंडर पास
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिन दो कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक (चार मूर्ति चौक) पर अंडरपास और आठ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। अंडरपास के निर्माण में लगभग 93.61 करोड़ और फुट ओवरब्रिज बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यहां बनेंगे 8 ओवरब्रिज
ये आठ फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, सेक्टर 16 बी में एक मूर्ति गोलचक्कर के पास, निराला एस्टेट टाउनशिप और आर्था एसईजेड के बीच टेकजोन-4 में और सुपरटेक ईको विलेज व यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास बनेंगे
Delhi: पिछले काफी समय से देश में राहुल गांधी OBC फैक्टर को लेकर सवाल उठाते रहते है लेकिन अबकी बार PM मोदी ने राहुल को ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु का जिक्र करते हुए उनकी लिखी एक चिट्ठी को पढ़ा. राज्यसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी और ये उस समय देश के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी है. मैं इसका अनुवाद पढ़ रहा हूं. 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे और दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है.'
'जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं'
PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरगुल भी दिखा. PM ने इसके आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर एससी-एसटी-ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज ये लोग . गिना रहे हैं कि कौन सी जाति के कितने अफसर हैं. जो आंकड़ें गिनाते हैं ना, उसका मूल यहां हैं. उस समय इन लोगों ने इसे रोक दिया था. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.
कब लिखी थी पंडित नेहरु ने ये चिट्ठी ?
27 जून 1961 को नेहरू द्वारा देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी गई थी. जिसका जिक्र PM मोदी ने राज्यसभा में किया. इस चिट्ठी में नेहरू ने पिछड़े समूहों को जाति के आधार पर नौकरियों में आरक्षण की पैरवी ना कर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर सशक्त करने पर जोर दिया था.
बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया
इसके बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से सामाजिक न्याय की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी को कभी भी पूर्ण आरक्षण नहीं दिया इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय पर ज्ञान नहीं देना चाहिए. जनरल कैटेगरी के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. इन्होंने कभी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. अब ये लोग सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनकी नेता के तौर पर कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.
राहुल लगातार उठाते है आरक्षण की बात
आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग करते रहते है. राहुल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोगों को पता चलना चाहिए है कि किसकी कितनी आबादी है. इसके आगे कहा कि 90 अफसरों में से सिर्फ 3 ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब रांची पहुंची तो एक रैली करते हुए वादा किया था कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना होगी. साथ ही हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने इस दौरान PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जाति आधारित जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो वो कहते हैं कि वो ओबीसी हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024