Noida: शहर एक सीएनजी पंप पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप पर कार से चार युवक पहुंचते हैं। इसके बाद कार से उतरकर चारों युवक सीएनजी पंप पर पहले से खड़े युवक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देते हैं। दबंग युवक को जमीन पर पटक पटक कर मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जबकि आसपास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं।
युवक की पिटाई करने के बाद चारों दबंग अपनी कर में सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर 49 पुलिस की मानें तो यह वीडियो 25 सितंबर का है। सीेएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र में दंबगई का एक मामला सामने आया है। यहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच चौराहे पर पुलिस के सामने व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस ने सिर्फ मूकदर्शक बनी रही और पिट रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश नहीं की। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। अब पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा
थाना प्रभारी जेवर प्रभारी ने वायरल हो रहा वीडियो 1 अक्टूबर रात्रि करीब 9 बजे का है। वीडियो के अनुसार कस्बा जेवर चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा काले उर्फ हनीफ पुत्र रफीक मोहल्ला कंबुहान निवासी के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाना जेवर पर केस दर्ज किया गया है।
3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इसके साथ ही पिटाई करने वाले आरोपियों में से नईम , आरिफ व सद्दाम को गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024