Greater Noida: सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस क्षेत्र के पारस टियरा सोसाइटी के फ्लैट में घुसकर एलएलबी की छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के मुख्य आरोपी तनवीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सेक्टर 142 थाना पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि बुधवार को कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी।
पीड़िता के भाई-बहन से भी की थी मारपीट
सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 29 अक्तूबर को छात्रा के फ्लैट में आयोजित कार्यक्रम में सहपाठी तनवीर अहमद पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात पर बहस हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद अगले दिन आरोपी अपने दोस्तों के साथ छात्रा के फ्लैट पर पहुंचा। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के साथ मारपीट की। वहीं, विरोध करने पर उसने छात्रा की बहन और भाई से भी मारपीट की थी। इस दौरान सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों की जमकर पिटाई भी की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सभी आरोपियों को मिली जमानत
कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी तनवीर अहमद फरार हो गया था। जिसे बुधवार को कर लिया गया। हालांकि कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024