पेपर लीक मामले में सपा का हल्ला-बोल, छात्र विंग के सदस्य बोल- बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

Greater Noida: पेपर लीक और परीक्षा रद्द मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन जारी है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पेपर रद्द मामले में यूपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जनता अब कह रही है पेपर रद्द करने से अच्छा है कि भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए। वहीं समाजवादी पार्टी के छात्र विंग के सदस्यों ने नीट और नेट पेपर लीक मामले को लेकर दादरी में भी प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी की अगुवाई में छात्र विंग के सदस्यों ने दादरी मुख्य तिराहे पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और छात्र विंग के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। छात्र विंग के एक सदस्य मोहित नागर ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं, ये प्रदर्शन तब ही रुकेगा, जब इस मामले को खुलासा होगा और सरकार इस तरह के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी।

परीक्षा रद्द करने की वजह क्या ?

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ये बहुत बड़ा स्कैम है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सुधीर भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में सरकार के बहुत बड़े अधिकारी भी शामिल हैं, अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो जाए तो कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ जाएंगे। सुधीर भाटी ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त कर जेल नहीं भेजती, तब तक समाजवादी पार्टी ये आंदोलन करती रहेगी।

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र विंग के सदस्यों ने दादरी मेन रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी अमित सिंह और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। सड़क पर जाम लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समझाया बुझाकर उनकी मांगों को उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

By Super Admin | June 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1