Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से हड़कंप मच गया। किचन में अचानक से लगी आग देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया। स्प्रिंकल ने काम नहीं किया, जिसके चलते किचन का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में सोमवार शाम टॉवर B3 के फ्लैट नम्बर 1106 की किचन में आग लग गयी । आग लगते ही फ्लैट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया और किचन का सामान जलकर खाक हो गया। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि फ्लैट में लगे फायर इक्विपमेंट ने काम नहीं किया, जिसकी वजह से किचन पूरी तरीके से जल गई। समय रहते आसपास के निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग का कारण स्पष्ट नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024