मकान मालिक को बेहोश कर नैकरानी ने 10 लाख रुपए चुराए थे, 2 सहयोगी गिरफ्तार

Noida: योजना बनाकर घरों में नौकर बनकर काम करते समय चोरी करने वाले पति-पत्नी को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद हुए हैं।
थाना पेज 2 में 16 अगस्त को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि नौकरानी सोनिया खान ने अपने पति हाफिज के साथ मिलकर उसके लॉकर में रखें 10 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।

पश्चिम बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद राजू खान और गौरी मंडल का नाम सामने है। इसके बाद थाना फेस 2 पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर राजू और गौरी को पश्चिम बंगाल में स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

सोनिया ने मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दिया था

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके रिश्तेदार सोनिया खान और उसके पति हफीज खान मामा मोहीदुल मिलकर एक योजना बनाई थी। सोनिया सेक्टर 93 सिल्वर सोसाइटी में जहाँ नौकरी करती है उसके मालिक के पास काफी मात्रा में पैसे रहते हैं ।
राजू और गौरी ने बताया कि 13 अगस्त को सोनिया ने मकान मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद हफीज खान ने मौके का फायदा उठाकर मालिक की लॉकर से करीब 10 लख रुपए चोरी कर लिए।

योजना के अनुसार सभी बेंगलुरु आए

इसके बाद हम सभी एकत्रित होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। योजना के अनुसार योजना के अनुसार वहां से हम सभी मामा मोहीदुल के घर बैंगलोर आ गए। यहां दो दिन रुकने के बाद वह अपने गांव झूठ कब मरी थाना मोबारी आ गए। जबकि सोनिया वहां पर पश्चिम बंगाल में ही अलग हो गए। राजू और गोरी ने बताया कि उनके हिस्से में ₹100000 आए थे। पुलिस ने दोनों की निशानी पर ग्राम गधा सेक्टर 93 नोएडा से 70000 रुपए बरामद कर लिए हैं जबकि शेष पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिया।

By Super Admin | September 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1