Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
इस कड़ी में दिनांक 17 अगस्त को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर के विरुद्ध की गयी है।
एमबीबीएस के नाम पर ठगी कर रहा था आरोपी
दीपक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जाता था।
जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। मुकदमा से संबंधित अचल सम्पत्ति फ्लैट संख्या एफएफ 213 ब्लॉक ए सेक्टर म्यू 2 ग्रेटर नोएडा साइज 40 स्क्वायर मीटर प्रकाश में आया, जिसको नोएडा पुलिस अधिग्रहण किया गया है। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा की कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
GREATER NOIDA: दादरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल के अनुसार, थाना दादरी पुलिस ने 19 अगस्त को शातिर गांजा तस्कर मुस्तकीम पुत्र फजलू उर्फ फज्जू निवासी चाँद मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा और समीर पुत्र जरीफ निवासी बाटा शोरूम वाली गली कटहैरा रोड कस्बा को 7 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
दादरी पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को रेलवे रोड पेट्रोल पम्प के सामने नाले के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के तस्कर है । जो गांजा तस्करी करके मिले रूपयो से शौक व नशा करते है। इन दोनों के खिलाफ दादरी थाने के अलावा जिले के अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। जो विभिन्न लोगों द्वारा दर्ज कराया गया है
Noida: थाना बीटा क्षेत्र में मकान मालिक के घर से लाखों रुपए चोरी करने वाली नौकरानी और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
14 लाख रुपये से अधिक बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को उसके पति के कब्जे से चोरी किये 15,40,000 रूपये, दो पासबुक, दो मोबाइल, एक बैग व एक लेडीज पर्स बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पूर्वांचल रॉयल सिटी के मालिक ने तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट में वर्षों से नौकरानी के रूप में कम कर रही महिला ने अलग-अलग दिन में 23 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गई है।
23.50 लाख रुपये चोरी कर हो गई थी फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चोरी करने वाली ममता व उसके पति राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है।जो की प्रजापति मोहल्ला निकट दनकौर रेलवे स्टेशन खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर के रहने वाले हैं।
Greater Noida: थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम और बदमाश में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दो बदमाश चकमा देकर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. सिंहराज भाटी गैंग के सदस्य अनिल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो बदमाश पुलिस पर फायर करते हुये फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुआ है.
गिरफ्तार बदमाश इमलियका में की थी फायरिंग
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश अनिल सिंहराज भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जो इस गैंग के लिए अवैध वसूली व लोगो में भय व्याप्त करने का काम करता है. बदमाश अनिल 17 जुलाई को ग्राम इमलियाका में सुनील नागर के घर पर अपने साथियों से मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें दो व्यक्ति बाल-बाल बच गये थे. 18 अगस्त को भी ग्राम सिरसा में फायरिंग व मारपीट की गयी थी. जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था, इसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा दर्ज है.
25 हजार का इनाम पुलिस ने किया था घोषित
इस संबंध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार बदमाश अनिल आरोपी द्वारा दो दिन पूर्व दिल्ली में भी स्क्रेप के काम में वर्चस्व को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर औखला थाना क्षेत्र दिल्ली में भी फायरिंग की थी. अभियुक्त के विरूद्ध हत्या व हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश अनिल पर पहले से ही 25000 रुपये का इनाम घोषित है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023