नोएडा: कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना सेक्टर-113 पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। गोली बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक एक्सयूवी कार बरामद की है।
एक्सयूवी लूटकर भाग रहे थे लुटेरे
थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश एक कार लूटकर भाग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध कार को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो लुटेरे कार लेकर भागने लगे। पुलिस टीम को पीछा करते देख आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया। जब दो आरोपी मौके से फरार हो गये।
कार लूटकर भाग रहे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक आरोपी घायल, दो फरार, लूटी गई कार बरामद@noidapolice @dgpup pic.twitter.com/2TEJWqcMSy
— Now Noida (@NowNoida) July 2, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 30 जून को एक युवक अपनी एक्सयूवी कार से सेक्टर-76 स्थित मार्केट में कुछ सामान खरीदने गया था। इस बीच बमदाशों ने युवक को कार में ही दबोच लिया। युवक को कुछ दूर लेकर जाकर बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। जबकि युवक को नीचे फेंककर बदमाश कार लूटकर फरार हो गये। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की, तो पता चला कि एक कार जिसका नंबर प्लेट चेंज है। उसे लेकर कुछ लोग सेक्टर-113 की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता हाथ लगी।
नोएडा: दो लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी। जब वो किसी वारदात को अंजाम देने बाइक से NSEZ मेट्रो के पास से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है जब पुलिस की टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वो मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग भी की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गये। आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमें
पकड़े गये आरोपियों के पास से बाइक के अलावा एक पिस्टल, दो देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों की पहचान मनीष गुर्जर और विनय जाटव के रूप में हुई है। मनीष गाजियाबाद का रहने वाला है। जो वर्तमान में करावल नगर दिल्ली में रहता है, जबकि विमल मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024