उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक, तत्काल निस्तारण का निर्देश

ग्रेटर नोएडा: उद्योगों के विकास में आड़े आ रही समस्याओं को लेकर प्राधिकरण कार्यालय में बैठक की गई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र से जुड़े अलग-अलग संगठन के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने औद्योगिक भूखंडों की मांग करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी विष्णु राज ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

By Super Admin | June 03, 2023 | 0 Comments

बाबा रे बाबा... दो साल में पी गए 71 लाख की चाय

ग्रेटर नोएडा: चाय की चुसकी का आनंद हर कोई लेना चाहता है, तभी तो चाय का धंधा कभी मंदा नहीं पड़ता। लेकिन आखिर कितना, चलो आपसे सवाल करते हैं कि आप दिन भर में कितनी चाय पी सकते हैं। दो, चार, दस बस... लेकिन इस हिसाब से इतनी चाय की कीमत साल भर में भी कुछ हजार रुपए ही होगी। शायद आपके पूरे परिवार या फिर कहें की पूरे मोहल्ले की चाय की ख़र्च भी साल में कुछ हजार रुपये की ही होगी। लेकिन कोई आप से कहे कि सरकारी दफ्तर में ऐसा नहीं है। यहां के बाबू और अफ़सर कुछ हजार या फिर लाख की नहीं, बल्कि लाखों की चाय साल भर में पी जाते हैं। तो शायद आप पूछेंगे कैसे? क्या कोई चाय, दूध की तरह थोड़ी ना पीता है। जिसका बिल लाखों में हो जाए। ऐसा ही कुछ मज़ेदार और चौंकाने वाला मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सामने आया है। जहां सरकारी बाबुओं और अधिकारियों ने बैठकों का हवाला देकर दो साल में पूरे 71 लाख रुपये की चाय पी गये।

एक महीने में पौने चार लाख की चाय

एक-एक महीने में पौने चार लाख रुपये का बिल बनाया गया है। ये बिल क्षेत्रीय किसानों और अन्य लोगों के साथ बैठकों में पी गई है। ऐसा जवाब आरटीआई में दिया गया। दरअसल प्राधिकरण कार्यालय में समय-समय पर बैठक का आयोजन किया जाता है। बिल का ठीकरा किसानों के साथ होने वाली बैठक पर भी फोड़ा गया है।

By Super Admin | June 09, 2023 | 0 Comments

समय पूरा होने के बाद भी उद्योग नहीं लगाने वालों को आख़िरी चेतावनी, आवंटन रद्द करने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा: जिन आवंटियों ने समय पूरा होने के बाद भी अभी तक उद्योग नहीं लगाया प्राधिकरण उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे आवंटियों के आवंटन को रद्द करने के निर्देश दिए गये हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन आवंटियों को अंतिम नोटिस भेजी जा चुकी है, उसके बावजूद उन्होंने उद्योग नहीं लगाया, ऐसे आवंटियों के आवंटन को तत्काल रद्द कर दिया जाए।

दूसरे निवेशकों को उद्योग लगाने का मिलेगा मौका

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि आवंटन रद्द होने के बाद उन भूखंडों को दूसरे निवेशकों को आवंटित किया जाए, ताकि उद्योग लग सके और रोजगार का अवसर बढ़े।

धनराशि नहीं जमा तो भी रद्द होगा आवंटन

सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्कीमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन आवंटियों ने धनराशि जमा करा दी है, उनकी लीज डीड की प्रक्रिया तत्काल संपन्न कराएं। जबकि जिनका धनराशि नहीं जमा और अंतिम तारीख़ निकल चुकी है, ऐसे आवंटियों का भी आवंटन तत्काल रद्द करने के निर्देश दिया गया है।

वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी

उधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है। वेयर हाउस स्कीम ईकोटेक-16 में लाया जाएगा। जिसके लिए भूखंडों को चिन्हित किया जा रहा है।

By Super Admin | June 16, 2023 | 0 Comments

विधायक जी से भी नहीं बनी बात, किसानों को समझाने में रहे नाकाम

ग्रेटर नोएडा: पिछले 52 दिन से किसान प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे हैं। गुरुवार रात 8 बजे ग्रेटर नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी और किसानों की बीच बातचीत विफल हो गई। इस दौरान मौजूद रहे विधायक तेजपाल नागर भी किसानों को समझाने में नाकाम रहे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनके जेल में बंद उनके साथी किसानों को छोड़ने की मांग की। हालांकि विधायक ने किसानों को लाख समझाने का प्रयास किया कि वो अभी रात में धरना खत्म कर दें, सुबह उनके साथियों को छोड़ दिया जाएगा। इसके बावजूद किसानों ने विधायक की भी बात नहीं सुनी।

विधायक से नाराज़ दिखे किसान

किसानों ने कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि हैं, इसके वाबजूद वो किसानों की तरफ़ से कम, अथॉरिटी अफसरों की तरफ से बोलते दिखे। किसानों का आरोप था कि विधायक की रूचि केवल धरना ख़त्म करवाने में थी, ना कि किसानों की समस्या सुलझाने में।

अथॉरिटी से बातचीत बेनतीजा

अथॉरिटी की तरफ़ से किसानों के प्रतिनिधियों को अंदर बातचीत के लिये बुलाया गया था। किसानों की बातचीत रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में उनके कार्यालय में शुरू हुई। इससे पहले विधायक मास्टर तेजपाल सिंह भी किसानों और अधिकारियों के बीच मसले को सुलझाने पहुंचे। विधायक ने किसानों के सामने धरना ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान करीब आधे घंटे विधायक और रितु माहेश्वरी की भी बातचीत हुई। इसके बाद तय हुआ कि किसानों के एक प्रतिनिधि दल को अंदर बुलाया जाए।

By Super Admin | June 16, 2023 | 0 Comments

ये स्कीम स्टार्टअप्स की लाएगी बहार, युवा कारोबारी किराए पर ले सकते हैं दफ़्तर

आप नए उद्यमी हैं, या फिर उद्यमी बनना चाहते हैं, तो नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम आपके स्टार्टअप में जान फूक सकती है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने किराए पर जगह देने की स्कीम निकाली है। दरअसल, शहर के फेज-टू में पुरानी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लंबा चौड़ा जगह खाली है। इस स्थान को अब प्राधिकरण स्टार्टअप को किराए पर देने जा रही है।

6 जुलाई तक करें आवेदन

इस योजना के लिए 6 जुलाई तक आवेदन प्राधिकरण में किया जा सकता है। इस योजना के बारे में प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यहां पर 1,224 वर्ग मीटर जगह चिन्हित की गई है। स्टार्टअप के लिए ये जगह किराए पर दिया जाएगा। इस जगह को किराए पर देने के लिए 335 रुपये प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइज होगा। यानि आपको ये जगह किराए पर चाहिए तो इससे ज्यादा की बोली लगानी होगी।

पहली बार निकाली गई इस तरह की योजना

प्राधिकरण के संस्थागत विभाग की ओर से पहली बार इस तरह की स्टार्टअप योजना निकाली गई है। अभी 6 जुलाई तक इस तरह की योजना के लोग अप्लाई कर सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन बोली समय तय किया जाएगा।

By Super Admin | June 20, 2023 | 0 Comments

धांधली या लापरवाही?, नोएडा प्राधिकरण ने शख्स के खाते में भेजे 200 करोड़ रुपये

नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी बड़ी ख़बर है, प्राधिकरण में बड़ी धांधली सामने आई है। प्राधिकरण ने एक शख्स के खाते में 200 करोड़ रुपये जमा करा दिए। घटना की जानकारी सामने के बाद प्राधिकरण के आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। जिस व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, उस व्यक्ति ने बैंक खाते से करोड़ों रुपए निकाल भी लिए। जानकारी के मुताबिक उस शख्स ने अकाउंट से 3 करोड़ 80 लाख रुपये निकाल लिए।

मिली भगत का अंदेशा

दरअसल, 200 करोड़ रुपये की FD कराने के बजाय प्राधिकरणकर्मियों ने 'बैंक ऑफ इंडिया' के एक खाताधारक के खाते में ये पैसे ट्रांसफर कर दिए।  इस घटना के बाद से अधिकारियों के ऊपर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अधिकारियों की लापरवाही से ये हुआ है या फिर अधिकारियों और बैंककर्मियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया था। जिसकी जानकारी सामने आ गई। साथ ही अगर किसी व्यक्ति के खाते में ये रकम गलती से चली गई तो ये प्राधिकरण कर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है।

एक्शन में रितु माहेश्वरी

मामला सामने आने के बाद CEO रितु माहेश्वरी ने नोएडा सेक्टर-58 में अज्ञात प्राधिकरण अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच के मुताबिक प्राधिकरण के कुछ अफसरों से इसे लेकर पूछताछ भी की गई है।

By Super Admin | July 06, 2023 | 0 Comments

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, ग्रामीणों ने जेसीबी पर किया पथराव

ग्रेटर नोएडा: सूरजापुर थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। अचानक ग्रामीणों ने जेसीबी पर पथराव किया। इस दौरान प्राधिकरण के कर्मचारी पथराव से बचते नजर आए।

आग लगाने की कोशिश

छत्तीसगढ़ गांव में अवैध कब्जे की जमीन को प्राधिकरण की टीम मुक्त कराने दल-बल के साथ पहुंची थी। जहां पर ग्रामीणों ने प्राधिकरण के वाहन और जेसीबी पर पथराव कर दिया। जिसके बाद किसी तरह प्राधिकरण के कर्मचारी खुद को बचाते नजर आए। कुछ ग्रामीणों ने आग की मशाल भी जला ली थी। हालत बिगड़ता देख प्राधिकरण की टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।

By Super Admin | July 15, 2023 | 0 Comments

प्राधिकरण के नए CEO के सामने धरना बनी नई चुनौती, दोनों गेट के सामने बैठे सफाईकर्मी और किसान

GREATER NOIDA: प्राधिकरण GREATER NOIDA DEVELOPMENT AUTHORITY के सामने धरना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कई दिनों तक किसानों के धरने के बाद अब एक बार फिर सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट नंबर-1 पर सफाईकर्मी तो गेट नंबर-2 पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

'नहीं मिल रही कोई सुविधा'

सफाईकर्मियों का आरोप है कि ठेकेदारों ने उनकी भर्ती के नाम पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक रिश्वत के नाम पर लिए हैं। इसके बावजूद उनको किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जो प्राधिकरण के अंदर सफाई करने वाले लोगों को दी जा रही है।

अब तक नहीं मिली बढ़ी हुई सैलरी

सफाई कर्मियों का आरोप है कि जनवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंदर काम करने वाले सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ा दी गई है। लेकिन बाहर सैलरी नहीं बढ़ाई गई। जबकि शहर को चमकाने का काम बाहर के सफाईकर्मियों का है। अगर एक दिन भी सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं आएंगे तो शहर की हालत खराब हो जाएगी।

By Super Admin | July 25, 2023 | 0 Comments

सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, प्राधिकरण ने चलाया अभियान

GREATER NOIDA: शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में जैतपुर गोलचक्कर और कसाना टावर के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई

सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने कार्रवाई की। जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर खड़ी दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर लिया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने सड़कों पर रेहड़ी पटरी नहीं लगाने की भी हिदायद दी।

यातायात बाधित करने की सूचना पर कार्रवाई

प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास रेहड़ी लगने से यातायात बाधित होने की शिकायत मिली थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों जगहों से करीब दो दर्जन रेहड़ी को जब्त कर लिया गया। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे चलाने की भी चेतावनी दी। इससे पहले अर्बन सर्विसेज विभाग ने सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत पर सेक्टर की मार्केट व सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी को भी जब्त कर लिया था। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।

By Super Admin | July 25, 2023 | 0 Comments

बिना नोटिस घर गिराने पर बवाल, लोगों ने प्राधिकरण पर लगाए एकतरफा कार्रवाई के आरोप

NOIDA: अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई कर रही नोएडा अथॉरिटी की दादागीरी देखने को मिली, जहां बिना किसी नोटिस के घर गिराने पहुंची प्राधिकरण की टीम को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। मामला सेक्टर-28 के वॉर्ड नंबर तीन का है। जहां एक-तरफ मकान गिराने की कार्रवाई चल रही थी, वहीं दूसरी ओर मकान मालिक के समर्थन में आए सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध जताया। इस दौरान सोसायटी के लोगों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।

By Super Admin | July 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1