नोएडा: दिल्ली-NCR में प्री-मॉनसून ने तैयारियों की पोल खोल दी है। अभी मॉनसून आया नहीं, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश ने सड़कों को तलाब में तब्दील कर दिया। जिसके चलते शहर के कई हिस्से में वॉटर लॉगिंग हो गई है। जलभराव से परेशान हरौला गांव के ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अर्थी लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और इस दुर्दशा के लिए नोएडा प्राधिकरण को जिम्मेदार बताया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चारों तरफ से घेर दिया गया है। जिससे सीवर लाइन, नाले और नालियां चोक पड़ी हुई हैं।
समय पर नाले की सफाई नहीं होने से परेशानी
शहर में जलभराव का मुख्य कारण नालों की सफाई नहीं होना है। नालों की सफाई नहीं होने से अधिकांश सेक्टरों में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। यहां तक कि कई सेक्टरों में नाले का पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है। शहर भर में दो दर्जन स्थान चिन्हित हैं, जहां थोड़ी बारिश के बाद भी जलभराव देखने को मिलता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024