लाखों कांवड़ियों के लिए नोएडा पुलिस ने बनाया खास प्लान, जानिए कहाँ-कहाँ है ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा: सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में नोएडा होकर लाखों की संख्या में कांवड़िए गुजरेंगे। शहर को जाम से बचाने के लिए नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन वाले रास्तों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

कांवड़ियों के लिए कंट्रोल रूम

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कांवड़ यात्रियों के लिए रूट एडवाइजरी भी जारी की गई है। अगर नोएडा होकर गुजर रहे हैं तो इस रूट प्लान का पालन करें. ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर बिजली के खंभों से कवर करके रिफ्लेक्टर्स लगाए गये हैं। कांवड़ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशान ना हो, इसके लिए सेक्टर 14 के पास कंट्रोल रूम सेंटर भी बनाया गया है।

कैमरों से होगी निगरानी

जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी का बताया ITMS कैमरों से यात्रा पर नजर रखी जाएगी। जिसे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने रोड मैप भी तैयार कर लिया है। आपको बता दें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लाखों कांवड़िये इन रास्तों से गुजरेंगे। आवागमन के लिए 4 जुलाई से 18 जुलाई तक रूट डायवर्जन का प्‍लान बनाया गया है।

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments