पहले मशीन में फंसा देते थे ATM, फिर पासवर्ड पूछकर निकाल लेते थे ग्राहकों की जमा पूंजी

नोएडा: एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा किया है, जो ग्राहकों के एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

ये गिरोह ATM में पहले से फेविक्विक लगाते थे, जब भी कोई ग्राहक पैसे निकालने पहुंचता था, तो वहां पहले से गिरोह का एक सदस्य खड़ा रहता था। जब एटीएम फंस जाता था, तो गैंग का सदस्य बैंक कर्मी बनकर उसकी मदद की बात करता और फिर पासवर्ड पूछकर पैसे निकालकर फरार हो जाता था।

By Super Admin | June 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1