मार्केट में भीषण आग से हड़कंप, दो दुकानें जलकर राख

नोएडा: फेज-2 के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में बनी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई। हादसा सुबह करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा है मार्केट के करीब बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर है, जहां अचानक टशॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में आग लग गई।

दुकानों में लगी आग

ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में भी लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। जिसके चलते दो दुकानें जलकर राख हो गई। इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने से दुकान में रखें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

By Super Admin | June 14, 2023 | 0 Comments

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है। फेस-2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग देर रात में लगी। आग की लपक इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही एक्शन में दमकल विभाग

बताया जा रहा है होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्ट्री में प्लास्टिक मोलडिंग का काम चलता है। फैक्ट्री में प्लास्टिक होने के चलते आग ने पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारण की जांच चल रही है।

By Super Admin | June 21, 2023 | 0 Comments

शॉर्ट सर्किट से बिजली घर में भीषण आग

ग्रेटर नोएडा: डेल्टा- 3 स्थित बिजली घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से बिजली घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है अचानक चिंगारी उठने से एक बिजली घर के एक इलाके में आग लगी। जो देखते ही देखते पूरे बिजली घर को अपने कब्जे में ले लिया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

बिजली घर में तैनात अधिकारियों ने बताया आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जैसे ही आग बिजली घर में लगी, तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक बिजली घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

By Super Admin | June 22, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1