ग्रेटर नोएडा: सूरजापुर थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। अचानक ग्रामीणों ने जेसीबी पर पथराव किया। इस दौरान प्राधिकरण के कर्मचारी पथराव से बचते नजर आए।
आग लगाने की कोशिश
छत्तीसगढ़ गांव में अवैध कब्जे की जमीन को प्राधिकरण की टीम मुक्त कराने दल-बल के साथ पहुंची थी। जहां पर ग्रामीणों ने प्राधिकरण के वाहन और जेसीबी पर पथराव कर दिया। जिसके बाद किसी तरह प्राधिकरण के कर्मचारी खुद को बचाते नजर आए। कुछ ग्रामीणों ने आग की मशाल भी जला ली थी। हालत बिगड़ता देख प्राधिकरण की टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।
GREATER NOIDA: शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में जैतपुर गोलचक्कर और कसाना टावर के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई
सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने कार्रवाई की। जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर खड़ी दो दर्जन रेहड़ी जब्त कर लिया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने सड़कों पर रेहड़ी पटरी नहीं लगाने की भी हिदायद दी।
यातायात बाधित करने की सूचना पर कार्रवाई
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि जैतपुर गोलचक्कर और अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट स्थित कसाना टावर के पास रेहड़ी लगने से यातायात बाधित होने की शिकायत मिली थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों जगहों से करीब दो दर्जन रेहड़ी को जब्त कर लिया गया। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे चलाने की भी चेतावनी दी। इससे पहले अर्बन सर्विसेज विभाग ने सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत पर सेक्टर की मार्केट व सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी को भी जब्त कर लिया था। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
NOIDA: अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई कर रही नोएडा अथॉरिटी की दादागीरी देखने को मिली, जहां बिना किसी नोटिस के घर गिराने पहुंची प्राधिकरण की टीम को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। मामला सेक्टर-28 के वॉर्ड नंबर तीन का है। जहां एक-तरफ मकान गिराने की कार्रवाई चल रही थी, वहीं दूसरी ओर मकान मालिक के समर्थन में आए सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध जताया। इस दौरान सोसायटी के लोगों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।
noida sector-28 में अतिक्रमण के नाम पर बिना नोटिस घर गिराने पहुंची प्राधिकरण की टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध @NoidaAuthority @noidapolice @dmgbnagar pic.twitter.com/N9nZUBRcub
— Now Noida (@NowNoida) July 26, 2023
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024