Road Accident: ईको गाड़ी ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, 1 की मौत और 5 घायल


Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूटी और कार की टक्कर से हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत इको गाड़ी दिल्ली से बदांयू जा रही थी। दनकौर सिकंदराबाद रोड पर कनारसी के पास गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी चालक महिला (22) और बाइक सवार संदीप पुत्र ओमवीर (23), प्रिंस पुत्र पदम सिंह (17) ग्राम कनारसी और विनय (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ईको में सवार तस्लीम पुत्र मुसाफिर निवासी जिला बदांयू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार विनय की मृत्यु हो गयी।

ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। थाना दनकौर पुलिस ने ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By Super Admin | October 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1