Noida: नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा हत्या करने की घटना सामने आई है। नोएडा सेक्टर 40 में स्थित फ्लैट में सुपरवाइजर की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 40 के जनता फ्लैट में नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार का सुरवाइजर शशि शर्मा रहते थे। जिनकी मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024