भीड़ का फायदा उठाकर उड़ा ले जाते थे लोगों का मोबाइल, पुलिस ने धर-दबोचा, बरामद किए 5 ब्रांडेड फोन

नोएडा में मोबाइल चोरी की काफी घटनाएं सामने आती हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी होने की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसी मामले में नोएडा सेक्टर 24 पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों के गिरोह का पकड़ा है।

तीन शातिर मोबाइल चोरों को पुलिस ने पकड़ा

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह में तीन चोर पकड़े गए हैं, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन्हें नोएडा सेक्टर 53 के बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया है।

बरामद हुए 5 मोबाइल फोन

पकड़े गए चोर मोबाइल चोरी में काफी शातिर किस्म के अपराधी है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से अलग-अलग कंपनी के 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोप चोरी के लिए भीड़-भाड़ वाला इलाका खोजते थे। जिसके बाद मोबाइल चोरी की घटना का अंजाम देते थे। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली है कि ये नोएडा एनसीआर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के मोबाइल फोन को बेचकर रकम वसूल करते थे।

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1