Noida: नोएडा पुलिस चेंकिग अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर एक्शन लेने में देर नहीं करती है। सोमवार को भी नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों पर एक्शन लिया।
सेक्टर 126 में पुलिस का चेकिंग अभियान
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-126 में चेकिंग अभियान चलाया। ये अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चलाया गया है। वैसे तो पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती की, लेकिन इस दौरान काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों पर जोरदार एक्शन लिया। चेकिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
PCR से भी रखी गई नजर
नोएडा सेक्टर-126 और सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में एसीपी प्रथम ने खुद जायदा लिया और चेकिंग अभियान चलाया। इसी के साथ ही पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों को एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने दिशा निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वाले वाहनों पर एक्शन की बात कही।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024