Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी और हाईटेक शहर नोएडा से शुक्रवार सुबह घर से ऑफिस जाती युवती के किडनैपिंग का मामला संज्ञान में आया था। जहां पर युवती ने फोन करके घरवालों से किडनैपिंग की बात कही थी। लेकिन अब घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ही पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है और खुलासा किया है कि युवती ने खुद की किडनैपिंग की प्लान बनाया था।
खुद रची किडनैपिंग की साजिश
नोएडा में शुक्रवार को पृथला गोल चक्कर से होशियारपुर के लिए ऑटो में बैठी लड़की के किडनैपिंग के मामले ने सनसनी फैला दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने युवती को सही सलामत बरामद कर लिया है। पुलिस ने लड़की को दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। साथ ही डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने खुलासा किया कि लड़की ने खुद ही अपनी किडनैपिंग का प्लान बनाया था।
घरवाले और रिश्तेदार बना रहे थे शादी का दबाव
युवती को बरामद करने के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती ने खुद ही अपनी किडनैपिंग का प्लान बनाया था। वो घरवालों द्वारा बनाए जा रहे शादी के दबाव से परेशान थी। साथ ही रिश्तेदार भी घऱवालों और युवती से लगातार शादी करने के लिए कह रहे थे। जबकि लड़की अपनी अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी। इस सब से परेशान होकर लड़की ने खुद की किडनैपिंग का प्लान बनाया था।
सुबह फोन करके दी थी अपनी किडनैपिंग की खबर
शुक्रवार सुबह घर से पृथला गोल चक्कर से होशियारपुर के लिए ऑटो में युवती बैठी थी। फिर लड़की ने फोन करके घरवालों से कहा कि मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को लेकर बताया गया कि युवती को कोई कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर किडनैप कर लिया है। किडनैपर लड़की को गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले गए ले गए हैं। युवती के फोन आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने कही थी खोजबीन की बात
घटना को देखते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया था कि पीड़िता के मोबाइल नंबर की लोकेशन दिल्ली प्राप्त हुई है। तत्काल पुलिस की टीमों को दिल्ली रवाना किया गया है। अन्य पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। इसके साथ ही ISTMS के द्वारा गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। उच्चाधिकारी द्वारा सघनता से मॉनीटर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद अब नोएडा थाना 113 पुलिस ने युवती को सही सलामत बरामद कर लिया है। साथ ही मामले की खुलासा भी कर दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024