Noida: सुपरटेक बिल्डर पर सख्ती शुरू हो गई है। सुपरटेक के सेक्टर-96 स्थित मुख्य कार्यालय को दादरी तहसील की टीम ने सील कर दिया है। दरअसल, सुपरटेक को बकाया नहीं चुकाने पर प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला
सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा के 33 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया है। जिसकी वसूली के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस दी गई। यहां तक सुपरटेक कार्यालय के बाहर मुनादी कराकर भी चेतावनी दी गई। इसके बावजूद बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद सेक्टर-96 में स्थित सुपरटेक के मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया।
दूसरे बिल्डर पर भी गिर सकती है गाज
ऐसा नहीं है कि ये कार्रवाई सिर्फ सुपरटेक बिल्डर तक ही सीमित है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो दूसरे बिल्डर भी रडार पर हैं। जिन पर बकाया नहीं चुकाने पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। जिनमें सनवर्ल्ड बिल्डर का नाम भी शामिल है।
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-74 की सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में बिल्डिंग से कूदकर एक 21 साल के युवक ने जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
छलांग लगाकर युवक ने दी जान
नोएडा थाना-113 क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में एक बिल्डिंग से कूदकर एक युवक ने बुधवार ( 21 अगस्त) को जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान अभिषेक ( 21 साल) पुत्र रतिराम के तौर पर हुई है। जोकि रतनपुर खुर्द, थाना कुंड, जिला संभल का रहने वाला है। मौजूदा समय में गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-68, थाना फेस-3 में रहता था।
युवक ने क्यों की आत्महत्या?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक सोसाइटी में लिफ्ट ठीक करने का काम करता था। युवक ने आत्महत्या क्यों की? पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी से लेकर तमाम एंगल से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024