हाईटेक होंगे यूपी के शिक्षक, विधायक ने बांटे टेबलेट

Greater Noida: जेवर विधानसभा के कस्बा जेवर स्थित तहसील सभागार में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंर्तगत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ ब्लॉक स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के पास भी टैबलेट होना जरूरी है, इससे शिक्षण सामग्री आसानी से शिक्षकों के जरिए बच्चों तक पहुंच सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हिंदुस्तान को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसमें डिजिटल इंडिया का महत्व बहुत ज्यादा होगा तथा शिक्षा के बिना हिन्दुस्तान तरक्की नहीं कर सकता।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट पर्यावरण हित में बेहद जरूरी है। इस मौके पर तहसीलदार जेवर विवेक सिंह भदोरिया, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरिश्चंद्र भाटी, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, एसीपी जेवर  रुद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत जेवर के अध्यक्ष नारायण महेश्वरी, बिजेन्द्र तालान, सुशील शर्मा,  मोनू गर्ग, नीरज गोयल आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

ट्रक ड्राइवरों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में किया चक्काजाम, जानें क्या है कानून

ग्रेटर नोएडा: देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच ग्रेटर नोएडा में भी प्राइवेट ट्रक एसोसिएशन ने भी हिट एंड रन कानून का विरोध किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

रद्द किए जाऐ काले कानून:

ट्रक ड्राइवरो ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ सोमवार को चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। थाना इकोटेक थर्ड पर भी ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए, जिससे जाम लग गया है और आम लोग काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। सभी ट्रक ड्राइवरो की मांग है कि सरकार ये जो काले कानून पास किए हैं ये रद्द किया जाए।

क्या कहता है हिट एंड रन कानून:

बता दें केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। यह प्रावधान देश भर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टस का रास नहीं आया है, जिसके खिलाफ इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर हल्ला बोल रखा है।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

हत्या के खुलासे की मांग को लेकर थाने का किया घेराव, विवाहिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत


Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र मेें करीब 6 माह पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुई विवाहिता की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए परिजन दर दर भटक रहे हैं। कोतवाली से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा चुके पीड़ित को न्याय की किरण नजर आ रही। इसी से नाराज दर्जनों लोग रविवार को रबूपुरा कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली का घेराव किया।

पुलिस ने टालने का किया प्रयास

पहले पुलिस ने उन्हें टरकाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस बेकपुट गई और दो दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। उधर मृतका के परिजनों ने दो दिन में खुलासा नहीं होने पर पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

गौरतलब है गांव तीर्थली निवासी चांद मोहम्मद ने अपनी पुत्री रूही की शादी वर्ष 2021 में पलवल हरियाणा निवास मुस्तकीम के साथ की थी। आरोप है दहेज की मांग को लेकर पीडिता का लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा और कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानें तथा ईस्टर्न फेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुई रूही की उपचार के दौरान मौत हो गई।

नैनीताल ले जाने के बहाने एक्सीडेंट में मार डाला

परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि साजिश के तहत पीड़ित की पुत्री की हत्या की गई है। आरोप है मुस्तकीम ने अपने रिश्तेदारों फारूक और गुलशन के साथ नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया जबकि नैनीताल जाने के लिए रूही बराबर मना करती रही लेकिन इसके बाद भी वह रूही को नैनीताल ले जाने बहाने अपने साथ लेकर के चले गए और एक दिन बाद ही नैनीताल से वापस निकल पड़े। जिसकी जानकारी रुही के द्वारा अपनी मां को दी गई। आरोप है मुस्तकीम, फारूक व गुलशन द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रूही की हत्या कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोड पर खड़े ट्रक से टकरा कर हत्या को सड़क हादसा बना दिया गया।

2 दिन में खुलासे का दिया अल्टीमेटम

मृतक रूही के पिता चांद मोहम्मद ने बताया कि संबंधित दादरी थाने पर सही जांच होने के चलते जांच रबूपुरा थाने में ट्रांसफर कराया गया एवं मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर समेत अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रबूपुरा पुलिस ने दो दिन का समय मांगा है, अगर दो दिन में घटना का खुलासा और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

किसानों ने 30 जनवरी को आंदोलन के लिए बनाई रणनीति, कहा-अपना हक लेकर रहेंगे


Noida: अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से तुगलपुर गांव में भगत सिंह की बैठक पर एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, दीपक चेची ने सैकड़ो किसानों की जनसभा का आयोजन किया। जनसभा की अध्यक्षता ब्रह्म चेची ने की और संचालन शिशांत भाटी ने किया। जनसभा को संयोजक वीर सिंह नागर, उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी, महासचिव जगदीश नंबरदार, मोहित भाटी, संजय चेची, अशोक भाटी, डॉ ओमप्रकाश, नितिन चौहान, प्रशांत भाटी, देवेंद्र वर्मा ने जनसभा को संबोधित किया।

किसानों का हक मारा गया


संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि 30 जनवरी का आंदोलन मुख्य रूप से 10% आबादी प्लाट एवं नए कानून को लागू करने के संबंध में प्राधिकरण बोर्ड से पास प्रस्तावों को शासन से अनुमोदन करने के बाबत किया जा रहा है। आंदोलन के पहले चरण में प्राधिकरण ने किसान सभा से लिखित समझौता किया है। लेकिन 10% का मुद्दा अभी भी अधर में है। किसान सभा इसको हल करके ही दम लेगी। जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की लड़ाई है। लंबे समय से किसानों के 10% आबादी प्लाट की हक मारी की गई है। जमीनों की खरीदें नए कानून का उल्लंघन करके अत्यंत कम दामों पर की गई हैं एवं नए कानून में दिए जाने वाले लाभों से वंचित किया गया है।

किसान विरोधी है सरकार


महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसान विरोधी है। सरकार ने किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हैं। सरकार के खास पूंजीपतियों की संपत्ति पिछले तीन वर्षों में चार गुना बढ़ गई है। बड़े पूंजीतियों का 15 लाख करोड़ रूपया बैंकों ने माफ किया है। जबकि कुल मिलाकर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी 2 लाख 71 हजार रुपए ही है। जो किसान कर्ज में आ गए, उन पर बैंकों का इतना दबाव है कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ रही है। फसलों के उचित दाम की कोई नीति सरकार की ओर से लागू नहीं हुई है। लागत से कम मूल्य पर किसान अपनी फसल बेचने को मजबूर है।

किसानों के हक की लड़ाई रहेगी जारी


एडवोकेट गुरप्रीत ने कहा कि हमारी लड़ाई भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों के हक की लड़ाई है। जिसे किसान सभा जीत कर ही दम लेगी। अंत में तुगलपुर गांव की ओर से भगत सिंह चेची ने आश्वासन दिया कि सैकड़ो की संख्या में 30 जनवरी को तुगलपुर के लोग आंदोलन में हिस्सा लेंगे। अजब सिंह ने कहा किसान सभा पक्का मोर्चा लगाएगी और तब तक मोर्चा लगेगा जब तक की 10% आबादी प्लाट का अनुमोदन शासन से होकर नहीं आ जाता।

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

किराए के कमरे में महिला ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव किराए के कमरे में फंदे पर लटकता मिला। इसकी जानकारी लगते ही आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुर गांव में किराए पर रहने वाली 23 साल की महिला ने शनिवार की सुबह ने पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया। महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजन सोनभद्र के रहने वाले हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By Super Admin | January 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1