पुलिस की गाड़ी में पिकअप ने मारी टक्कर, सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

Noida: रविवार की रात नए साल की मस्ती का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोला। नशे में चूर एक महिंद्रा पिकअप सवार चालक ने नोएडा के सेक्टर 2 में पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 2 सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सब इंस्पेक्टर रामकिशोर को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

तेज रफ्तार पिकअप बनी काल:

जानकारी के मुताबिक थाना फेस 1 में तैनात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर, विजय रावत व कांस्टेबल नरेश की ड्यूटी रविवार की रात थार मोबाइल गाड़ी पर थी। तीनों पुलिसकर्मी रात करीब 10 बजे नोएडा के सेक्टर-2 स्थित महिंद्रा के शोरूम के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के चालक ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सब-इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत

हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-1 पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर ने दम तोड़ दिया। डीसीपी नोएडा ज़ोन हरिश्चंद्र ने बताया पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1