Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कहर को देखने को मिला है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 10 बजे ड्राइवर ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए लखनावली क्षेत्र आइटीबीपी गेट नंबर 2 के सामने दो बाइक सवार और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार लखावली के रहने वाले जितेन्द्र (35) की मृत्यु हो गई है। जबकि बाइक पर खुर्द गुलावठी निवासी उपेंद्र (40) गंभीर रूप से घायल हो गये।
आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, घायल उपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लखनावली के ही कार चालक भोला मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार व एक अन्य गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
Noida: उत्तर प्रदेश की हाईटैक सिटी नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते बुधवार को दो युवकों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई। इस भयानक हादसे के बाद के मंजर को देखकर लोगों की रुह कांप गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली से दोनों युवकों की टक्कर हो गई। जिसके बाद तुंरत ही दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नोएडा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र के ग्राम नगला चरण दास में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगला चरण दास में पानी की टंकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी पहचान अरमान पुत्र शौकीन और अनस पुत्र अकबर अली के तौर पर हुई है। अरमान की उम्र सिर्फ 19 साल और अनस नाबालिग है, जिसकी उम्र महज 15 साल थी।
ये भी पढ़ें सड़क हादसे में ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की दर्दनाक मौत
दुर्घटना के बाद युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
एक भीषण एक्सीडेंट के बाद का मंजर देख सभी की रुह कांप गई। दोनों युवक ग्राम आगर बस्ती थाना फेस-2 के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पैदल चल रहे थे, जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। ये हादसा ककराला के पास हुआ है। एक्सीडेंट में दोनों युवकों की तुंरत ही मौत हो गई। दोनों युवकों के सिर पर गहरी चोटें आईं।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और घटना का कारण बने वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने घरवालों को हादसे की जानकारी दी। जैसे ही परिवार को इस अचानक आई मौत की खबर का पता चला, घर में मातम फैल गया। भीषण एक्सीडेंट में युवकों की इस तरह दर्दनाक मौत देखकर घरवालों के साथ ही आस-पास के लोग भी काफी दुखी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दर्ज हुआ मामला, पुलिस कर रही जांच
फेस-2 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ककराला के पास दर्दनाक हादसा हो गया। पैदल चल रहे दो युवकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024