Noida: किसान सभा का धरना 104 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान जुनपत ने की, संचालन जगबीर नंबरदार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि अब किसानों ने काफी इंतजार कर लिया। सांसद जिन्होंने किसानो और प्राधिकरण के बीच मध्यस्थता की थी, उनके द्वारा किसानों के मुद्दों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। प्राधिकरण के अधिकारी सांसद सुरेंद्र नागर नगर और विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ ही प्रमुख चार बड़े मुद्दों 10% प्लाट का मुद्दा भूमिहीनों के प्लाट का मुद्दा रोजगार और नए कानून को लागू करने का मुद्दा शामिल है। इस पर बातचीत करने को कह रहे हैं परंतु पिछले 10 दिन से दोनों नेताओं द्वारा इस संबंध में बातचीत का समय नहीं दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी प्राथमिकता में किसानो के मुद्दे नहीं है।उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्होंने बीच में आकर किसानों और प्राधिकरण के बीच में समझौता लिखित में कराया था जिसका पालन प्राधिकरण ने नहीं किया।
नेताओं को नहीं किसानों के मुद्दे की चिंता
किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ने नए अधिकारी आने के बाद काफी समय नए अधिकारी को दिया है। पिछले 15 दिन से उक्त बड़े मुद्दों पर बातचीत के इंतजार में किसान धरना चला रहे हैं। किसानों के उक्त बड़े मुद्दे के प्रति प्राधिकरण अधिकारियों और नेताओं की बेरुखी को देखते हुए किसान सभा जल्दी की कोई तारीख तय कर प्राधिकरण को बंद करने का काम करेगी। उसके लिए तैयारी और प्रोग्राम बना लिया गया है।
मुद्दों को हल करके ही दम लेंगे
गबरी मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जो वादा और समझौता प्राधिकरण ने किसानों के साथ किया है, उसे पूरा करें, किसान प्राधिकरण को चलने नहीं देंगे। धरना प्राधिकरण पर दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है। महिलाओं की नेता पूनम भाटी ने कहा कि महिलाएं धरने में पूरी संख्या में जुटी हुई है, चाहे जितना वक्त लगे मुद्दों को हल करके ही दम लिया जाएगा।
आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी
भूमिहीनों के नेता महेश प्रजापति ने कहा कि लड़ाई आर पार की है, बिना मुद्दे का हल कराये घर नहीं जाएंगे। आज धरने को किसान सभा की केंद्रीय समिति के वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद वीर सिंह नागर हरेंद्र खारी सुरेंद्र यादव अजब सिंह नेताजी संदीप भाटी निशांत रावल अजय पाल भाटी राजेश प्रधान, उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने संबोधित किया। धरने को किसान सभा मथुरा के नेताओं ने दिगंबर सिंह के नेतृत्व में आकर अपना समर्थन दिया और किसानों का आह्वान किया कि यमुना ग्रेटर नोएडा और नोएडा के किसानों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है और जीतनी है । धरने पर आज संदीप भाटी निरंकार प्रधान सत्तू भाटी अजीत नागर मोनू मुखिया प्रशांत भाटी श्याम सिंह भाटी मनोज प्रधान खानपुर सुरेंद्र भाटी खानपुर जोगेंद्री संतरा सरिता शरबती महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर कृष्ण भाटी राजू भाटी मोहित नागर मोहित भाटी शिशांत भाटी अभय भाटी और सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे ।
Greatr Noida: किसानों का धरना प्राधिकरण पर 111वें दिन भी जारी रहा. अपने मुद्दों का अभी तक हल नहीं होने पर किसानों में भारी आक्रोश है. किसान ने अपने मुद्दों के प्रति प्राधिकरण की हीला हवाली को देखते हुए निर्णय लिया है कि 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटों को जब तक बंद रखेंगे.
आंदोलन में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए हमने गांव-गांव में मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है. इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है. युवाओं, महिलाओं, भूमिहीनों और एक किसान सभा की मुख्य टीम अपने-अपने स्तर पर प्रत्येक गांव में मीटिंग कर गांव कमेटियों का गठन कर रहे हैं. इसके साथ ही 12 सितंबर को प्राधिकरण पर बड़ी संख्या में पहुंचने का आवाहन कर रहे हैं. उस दिन प्राधिकरण के दोनों गेटो को बंद कर आर पार की लड़ाई की जाएगी. अब आंदोलन में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
डबल इंजन की सरकार किसानों और मजदूरों का कर रही शोषण
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसानों और मजदूरों का वोट तो लेना चाहती है. लेकिन उनके मुद्दे हल करना नहीं चाहती है। जिले के अंदर तीनों प्राधिकरणों पर लंबे समय से किसानों के आंदोलन चल रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन के अंदर किसानों के आंदोलन से संबंधित प्रश्न उठाया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सवालों का जवाब देना भी उचित नहीं समझा. किसानों की पीड़ा जायज है और उन्हें उनका अधिकार मिलना ही चाहिए। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. समय-समय पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रतिनिधिमंडल भी किसानों के मध्य पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ है हम बहुत जल्दी ही अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें धरने पर बुलाने के लिए समय लेंगे।
मुद्दे हल होने तक लड़ते रहेंगे, हम थकने वाले नहीं
किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि सत्ता हमारी ताकत को तोलना चाहती है, उन्हें यह भूल है कि हम थक जाएंगे। हम इस देश के भूमिपुत्र हैं हमारे खून में थकना नहीं लिखा, हम जब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारे मुद्दे हल नहीं हो जाते या हमारे शरीर से हमारे प्राण नहीं निकल जाते।
किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए सरधना से विधायक अतुल प्रधान सभी प्रभावित गांवों में सभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत 6 तारीख से की जाएगी। जितने भी जिले के प्रभावित गांव हैं, उन सभी गांव में अतुल प्रधान अपने स्तर पर सभाएं करेंगे और लोगों से 12 तारीख के लिए बड़ी संख्या में आने का आवाहन करेंगे। अतुल प्रधान पूर्व में भी किसानों के धरने पर आते रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक किसानों के मुद्दे हल नहीं हो जाते मैं शांति से बैठने वाला नहीं हूं। वहीं, महिला समिति की टीम ने रोजा याकूबपुर गांव में मीटिंग कर महिला समिति का गठन किया.
Greater Noida: शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम और अमनदीप डुली ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर 2 में सफाई सुपरवाइजर नदारद मिला, जिसपर एसीईओ ने संबंधित फर्म पर पेनल्टी भी लगाई।
विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने वर्क सर्किल-3 के क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर बिसरख मार्ग, टेकजोन-4 स्थित ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-2 , राइज पुलिस चौकी मार्ग, कच्ची सड़क मार्ग, दादरी- सूरजपुर मार्ग आदि का निरीक्षण किया। सिविल, उद्यान, जल, सीवर व स्वास्थ्य विभाग के जनहित के कार्यों को देखा। सेक्टर 2 के निवासियों से विकास कार्यों व समस्याओं पर बातचीत की।
बायो रेमिडिएशन प्लांट का भी निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने सड़क पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल रखने वालों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। सेक्टर 2 में स्टाफ न मिलने पर मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग फर्म पर पेनाल्टी लगाई गई । इस दौरान एसीईओ ने प्राधिकरण की एसीईओ ने उद्यान विभाग की सेंट्रल वर्ज को ठीक करने, ग्रीन बेल्ट में किए गए पौधारोपण की फेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए। इसके बाद एसीईओ मेधा रूपम ने लखनावली स्थित बायो रेमिडिएशन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डर सोसाइटियों द्वारा जनरेट होने वाले कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर पर नाराजगी जताई और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम से इन सोसाइटियों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
ड्रेन का निर्माण करने का दिया निर्देश
वहीं एसीईओ अमनदीप डुली ने एसीईओ ने टेकजोन 7 और मिलकलच्छी गांव का निरीक्षण किया. टेकजोन-7 में आरसीसी ड्रेन का निर्माण करने और 80 मीटर रोड की कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिग्रहीत करने के निर्देश दिए। ग्राम सैनी के निवासियों की मांग पर सेक्टर- 12 से ग्राम सैनी के श्मशान घाट तक रास्ते पर अस्थाई इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए। ग्राम वैदपुरा और खोदना खुर्द में अवैध निर्माण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इसे तोड़ने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। सेक्टर 10 और सेक्टर -12 की क्षतिग्रस्त सड़कों को रिपेयर करने के भी निर्देश दिए।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को खोदना खुर्द में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया। करीब 3 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया। कुछ लोग अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल -2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द के खसरा संख्या 371 व 372 की 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध निर्माण कर रहे थे।
6 करोड़ों की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया
प्राधिकरण के प्रबंधक रामकुमार व सहायक प्रबंधक राजेश निम के साथ सुरक्षाकर्मियों मदद से बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया। करीब 3 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। इस कारवाई में 3 जेसीबी व 1 डंफर का इस्तेमाल किया गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली। प्राधिकरण अधिकारियों ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
Noida: योगी सरकार में जीरो टोलरेंस की नीति की पोल नोएडा में उस वक्त खुल गई जब सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के सामने मेन रोड अचानक धंस गई। सेक्टर 29 के सामने मेन रोड पर एक दिन पहले अचानक सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया था। वहीं वाहन चालक बाल-बाल हादसे होने से बचे। अचानक सड़क धंसने के पीछे घटिया सामग्री लगाया जाना सामने आया है।
जल विभाग की लापरवाही आई सामने
इस मामले में जल विभाग और सिविल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के अनुसार सड़क के बगल से बह रहा नाला लीकेज होने की वजह से ही सड़क धंसी है। ये घटना वर्क सर्किल 2 की है। जिसके SM विजय रावल हैं, इनका ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही वर्क सर्किल 3 के सिविल विभाग के सतेंद्र गिरी का भी ट्रांसफर हो चुका है लेकिन वह भी अभी तक जमे हुए हैं। ।
नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने नहीं दिए अभी तक जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक जल विभाग और सिविल ने घटिया सामग्री से निर्माण कराया गया, जिसकी वजह से सड़क धंसी। वर्क सर्किल के इंजिनियर मोटा कमीशन लेकर ऐसे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों को हरी झंडी दे दी जाती है। अभी तक नोएडा प्राधिकरण के CEO ने इस मामले जांच के आदेश नहीं दिए हैं।
अभी तक नहीं भरा गया गड्ढा
वहीं, अभी तक सड़क धंसने को लेकर नोएडा प्राधिकरण की ओर से किसी भी तरह के जांच के आदेश नहीं दिए हैं और न ही कोई कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 8 फीट हुए गहरे गड्ढे के चारो तरफ बैरिकेडिंग लगाई है लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक इसे भरने का काम शुरु नहीं किया है। जबकि नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ इस रोड से होकर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं।
Noida: नोएडा के सेक्टर 1 स्थानीय प्रशासन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सेक्टर 1 में स्थित वन विभाग की ऑफिस के बाहर सड़क पर चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को ऑफिस के बाहर आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे जाहिर होता है कि नोएडा प्राधिकरण का करोड़ों रुपये का बजट यहां पर फेल नजर आ रहा है। जहां एक तरफ नोएडा प्राधिकरण सड़कों पर काम करता है। सड़कों को बेहतर बनाता है तो वही एक तरफ सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस सेक्टर 6 से कुछ ही दूरी पर वन विभाग की ऑफिस के बाहर सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इसके बावजूद किसी अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि प्राधिकरण विकास और शहर के विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है।
Noida: किसान सभा गौतम बुध नगर के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा के नेतृत्व में जिला कमेटी के सदस्य प्राधिकरण के एसीईओ व अमनदीप डूली से मिले। डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने 10% आबादी प्लाट, 17% किसान कोटा, भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण, सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा सहित रोजगार की नीति बनाने को लेकर प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड में ले जाकर पास किए जाने हैं। इसके लिए शीघ्र अति शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है। साथ ही किसानों के एसआईटी जांच के संबंध में आवश्यक आपत्तियां सबूत के साथ जमा कर दी हैं। जिन पर तुरंत रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की जानी है।
समझौते के अनुसार बनाए जाएंगे प्रस्ताव
एसीईओ ने अवगत कराया कि हम रिपोर्ट बनाने को लेकर तेजी से कार्य कर रहे हैं। साथ ही लिखित समझौते के अनुसार प्राधिकरण बोर्ड ने प्रस्ताव बना लिए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से समझौते के अनुसार कार्य किया जाएगा। किसान सभा के पदाधिकारी ने पीड़ित किसानों के प्रार्थना पत्र जो हर बृहस्पतिवार को कार्रवाई के लिए प्राप्त कराए जाते हैं, वह भी प्राप्त कराए और उन पर अग्रिम कार्रवाई। मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र मैनेजर, जिला सचिव अजय पाल भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश खेड़ी, दुष्यंत सेन, मटोल, नरेंद्र नागर, मनोज नागर, सतीश गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, शिशांत, मोनू मुखिया उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।
Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक ने अधिकारियों के साथ बैठक के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य कार्यपालक ने नौएडा के सौन्दर्यकरणी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। 11⁄2 नोएडा में स्थित विभिन्न गोलचक्करों एवं तिकोनो पर माउण्डस बनाकर गाय, शेर, चिड़िया आदि के स्कल्पचर स्थापित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मुख्य कार्यपालक ने 21⁄2 नोएडा में जहां आगन्तुकों का आवागमन अधिक रहता है, वहां पर विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का रोपण करते हुये फ्लोरल क्लॉक बनाने और 31⁄2 के विभिन्न पार्कों नये फुटपाथ बनाने और ग्रास पेवर/ग्रेनाइट की टाइल्स लगाने के निर्देश दिए।
इन जगहों पर सुंदरीकरण के निर्देश दिए
41⁄2 नोएडा के क्षेत्रांगत 19 संख्यक अण्डरपासों पर किये गये पेन्टिंग मे सुधारने एवं नवनिर्मित अण्डरपास पर उच्च गुणवत्ता के साथ सुन्दर और अच्छी डिजाइन में पेंटिंग कराया जाए.
51⁄2 नोएडा क्षेत्र मे 82 संख्यक जक्शनों का सर्वे कराकर मुख्य-मुख्य जंक्शनों का उच्च गुणवत्ता के साथ सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए।
61⁄2 विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ग्रेनाइट निर्मित स्टोन लेम्प, परगोला, स्तम्भ, तोप आदि लगायी जाये।
71⁄2 नोएडा के बड़े वेदवन पार्क, मेद्यदुतम पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क आदि मे टावर क्लॉक बनाये जाने के लिए निर्देशित किया
गया। 81⁄2 सेक्टर-18 मे एक मार्ग चिन्हित कर हैंगिंग अम्ब्रेला को विकसित कराया जाये और फुटपाथ एवं वाल पर रंगीन टाईल्स/ग्रेनाइट लगाए जाय।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक मुख्य कार्यपालक एनजी रवि कुमार एवं अपरमुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप ढुली, ओएसडी रजनीकांत व सभी विभागों के सीनियर मेनैजर के साथ हुई। दोपहर 12:00 बजे से 3:00बजे तक चली।
किसानों की ये है मुख्य मांगें
किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि किसानों को 64.7% मुआवजा वितरण, 10% आवासीय भूखंड, सभी किसानों की आबादीयो का निस्तारण व गांव मैं डेंगू जैसी बीमारी बहुत फैल रही है। गांव में फॉगिंग कराई जाए एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर गांव गांव जाकर स्वास्थ्य संबंधित कार्य की जांच करें।
बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर शाशन को भेजेंगे
मुख्य कार्यपालक रवि कुमार एन जी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में बोर्ड बैठक है। ग्रेटर नोएडा में भी अति शीघ्र बोर्ड बैठक की जाएगी। ग्रेटर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किसानों के 10% आवासीय भूखंड एवं आबादियों के मुद्दों को बोर्ड से प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा। किसानो की समस्त समस्याएं का समाधान कराया जाएगा। किसानों की सभी मांगे जायज है। सभी अधिकारी किसानो की मांगों पर कार्य कर रहे है। हल्दोना तुगलपुर गांव को स्मार्ट विलेज एवं झांडे वाले मंदिर के अंडरपास का कार्य सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही कार्य चालू कराया जाएगा। आदि समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रमुखता के साथ उठाया गया।
15 दिसंबर तक दिया अल्टीमेटम
ग्रेटर विकास प्राधिकरण को यह भी चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान 15 दिसंबर तक नहीं किया गया तो 21 दिसंबर से स्वयं चौधरी राकेश टिकैत जीरो पॉइंट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस पर अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि किसानों को दोबारा धरने पर बैठना पड़े। 15 दिसंबर से पहले ही उपरोक्त सभी समस्याओं को चाहे वो प्रशासन के स्तर की हों या शासन के स्तर की हों सभी का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, राजे प्रधान, राजीव मलिक धनीराम, मास्टर सुनील प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अनदेखी के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी में पीकेएस टाउन सेंट्रल मॉल ने सर्विस लेन पर कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया।
ग्रीन बेल्ट को बनाया पार्किंग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि मॉल के निर्माता द्वारा बैरिकेडिंग करके सर्विस लेन को बंद किया जाता है। इसके साथ ही सड़क किनारे के ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जा कर गार्ड रूम, पार्किंग बना दिया गया है। सर्विस लेन की सामान्य सड़क से ऊंचाई को बढ़ाकर मॉल के साथ मिला दिया गया है। जिससे यह समान्य रास्ता न होकर मॉल की व्यक्तिगत सड़क हो गई है। आसपास की सोसाइटी के लोगों ने जाम से परेशान होकर नारेबाजी की। इसके साथ ही प्राधिकरण से मांग की कि मॉल के अवैध कब्जे को हटवाया जाए एवं सर्विस लेन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाए। जिससे जाम की स्थिति में एक मूर्ति चौक पर लोगों को फंसना ना पड़े।
निरीक्षण के बाद भी स्थिति जस की तस
गौरतलब है कि पर्थला ब्रिज के उद्घाटन के बाद से ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। लगभग 3 महीने पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं टीम नेफोवा द्वारा जाम लगने वाले स्थान को चिन्हित करके ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के उपाय सुझाए गए थे। सुझाव था कि सेक्टर 16 की ओर जाने के लिए जो सर्विस लेन है, उसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए। ट्रैफिक का दबाव एक मूर्ति गोल चक्कर पर न होकर सर्विस लेन के माध्यम से डायवर्ट किया जा सके। तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी को नेफोवा की तरफ से एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद तत्कालीन ए सीईओ अमनदीप डूली एवं अन्य अधिकारी आकर इसका निरीक्षण करके भी गए थे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ और सर्विस लेन पर कब्जा बरकरार है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022