नोएडा: भगवान राम की नगरी अयोध्या में नव निर्मित दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर का उदघाटन 22 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। जहां पांच साल की बाल्याकाल वाली अवस्था की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हर कोई साक्षी बनना चाहता हैं। यदि आप भी अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आपको नोएडा से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
नोएडा से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा:
बता दें कि नोएडा से अयोध्या जाना बेहद सरल एवं सुगम है। जाने के इच्छुक लोग बिना की परेशानी के सीधे अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। आपकों बता दें कि इसके लिए नोएडा के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष बस सेवा की शुरुआत की है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और रामलला के दर्शन के लिए नोएडा से सामान्य यात्रियों के लिए 25 बसें लगाई जाएगी।
नोएडा रोडवेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:
नोएडा में यूपी रोडवेज डिपो के एआरएम एनपी सिंह के अनुसार अयोध्या की बस की बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9625559228 किया है। जाने के इच्छुक यात्री इस नंबर पर संपर्क करके अयोध्या के लिए बस बुकिंग कर सकते हैं। विभाग के इस फैसले से लोगों को आराम मिलेगा और निजी बसों के मनमाने किराया वसूली से भी राहत रहेगी। इसके साथ ही बस में सफर करने वाले सभी 52 यात्रियों का पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024