नोएडा में गाड़ी पर सवार रीलबाज के हाथ में दिखी पिस्टल, मुसाफिरों को लक्ष्य बनाता आया नजर!

नोएडा में पुलिस और नियम का खौफ रीलबाजों में जरा भी नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने के चक्कर में रीलबाज अपने साथ ही साथ दूसरों की भी जिंदगी को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल में ताजा मामला नोएडा फेस-1 के थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

गाड़ी पर सवार रीलबाज के हाथ में दिखी पिस्टल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रीलबाज दिन-दहाडे बिना किसी डर के अपनी फोर व्हीलर कार की सनरुफ से बाहर आता है। वो हाथ में पिस्टल लिए हुए है। साथ ही अपने चारों ओर चल रही गाड़ियों को लक्ष्य बनाने की एक्टिंग करता दिख रहा है। जिसके बाद वायरल वीडियो जिस कार से बनाया गया है, लास्ट में उस पर लक्ष्य साधता है और फिर सनरुफ से कार के अंदर हो जाता है। वायरल वीडियो नोएडा फेस-1 के थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आप भी देखिए वीडियो

स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पर उठ रहे सवाल

वायरल वीडियो चलती गाड़ी पर बनाया गया है। सोशल मीडिया पर जो यूजर्स इस वीडियो को देख रहे हैं, वो पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं। वैसे अगर ये कहा जाए कि नोएडा और नोएडा के आस-पास युवाओं में रीलबाजी की शौक पिछले दिनों काफी देखने को मिला है, तो गलत नहीं होगा। पुलिस ने कई मामलों में एक्शन लेते हुए चालान काटने के साथ ही गिरफ्तारी भी की है। लेकिन ये रीलबाज पुलिस और नियम दोनों की परवाह किए बिना लगातार पब्लिक प्लेस में खतरनाक स्टंट करके रील बना रहे हैं।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1